Shubman Gill’s Replacement As Opener: भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा टेस्ट कल यानी 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होने वाला है। इस मैच में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल नहीं खेलेंगे, क्योंकि उनके गर्दन में इंजरी हुई है।
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसमें भी शुभमन गिल (Shubman Gill) के खेलने पर संशय की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बतौर ओपनर मौका मिल सकता है।
इन 3 खिलाड़ियों को Shubman Gill के बाहर होने पर ओपनर के तौर पर वनडे सीरीज में मिल सकता है मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) के बाहर होने पर बतौर कप्तान केएल राहुल या ऋषभ पंत को नियुक्त किया जा सकता है। लेकिन ओपनर के तौर पर भारत को किसी अन्य प्लेयर को चुनना होगा। ऐसे में आइए नजर डालते हैं कि कौन से 3 ओपनर चुने जा सकते हैं:
1. यशस्वी जायसवाल
शुभमन गिल (Shubman Gill) के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने की स्थिति में रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रूप में सबसे मजबूत दावेदार यशस्वी जायसवाल हैं। जायसवाल को वनडे में मौके नहीं मिल पाते हैं, क्योंकि रोहित और गिल की ओपनिंग जोड़ी सेट है। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वनडे सीरीज के दौरान जायसवाल को बाहर ही बैठना पड़ा था।
हालांकि, अब शुभमन गिल (Shubman Gill) की इंजरी यशस्वी जायसवाल के लिए बड़ा मौका बन सकती है। यशस्वी ने इसी साल अपना वनडे डेब्यू किया था और अभी तक एक ही मैच खेला है। हालांकि, टेस्ट में उनका दमदार प्रदर्शन रहा है और लिस्ट ए में उनके नाम 52.62 की औसत से 1526 रन दर्ज हैं।
2. ऋतुराज गायकवाड़
भारत के पास ओपनिंग के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) के रिप्लेसमेंट के रूप में एक मजबूत विकल्प ऋतुराज गायकवाड़ का भी है। ऋतुराज ने लगभग दो साल पहले टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे खेला था लेकिन उनका मौजूदा फॉर्म कमाल का है। रणजी में अच्छा करने के बाद, ऋतुराज ने इंडिया ए के लिए भी दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा किया। उन्होंने 3 पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा एवं प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।
ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) की गैरमौजूदगी में बतौर ओपनर चुने जाने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
3. ईशान किशन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अगर टीम इंडिया के चयनकर्ता यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को नहीं चुनते हैं तो फिर ईशान किशन की किस्मत चमक सकती है। ईशान को काफी समय से टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है लेकिन वो काफी अनुभवी हैं और तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं।
ईशान किशन टॉप ऑर्डर में तेजी से रन बनाने में माहिर हैं और हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भी तीसरे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली थी। अब देखना होगा कि चयन समिति उनके ऊपर शुभमन गिल (Shubman Gill) के बाहर होने पर भरोसा जताती है या नहीं।
FAQs
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुभमन गिल वनडे सीरीज क्यों मिस कर सकते हैं?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज कब से शुरू होनी है?
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में 15 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, जानें किस मैदान पर होगा मैच