Virat Kohli

Virat Kohli: रोहित शर्मा 9 की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने बारबाडोस में खेले गए फाइनल मकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप (T20 World Cup) खिताब जीत लिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया दो बार टी20 विश्व कप खिताब जीतने तीसरी टीम बन गई है।

इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना पहला टी20 विश्व कप खिताब जीतने के साथ ही टी20 विश्व कप से संन्यास की घोषणा कर दी है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अब नंबर तीन पर विराट कोहली की जगह टीम में कौन खेलेगा। हालांकि, इस समय तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए कोहराम मचा सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Virat Kohli की जगह नंबर तीन पर सबसे अच्छे विकल्प हैं ये तीन खिलाड़ी

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली के टी20आई से संन्यास की घोषणा करने के बाद अहम सवाल यह है कि कोहली के बाद नंबर तीन पर विराट कोहली की जगह अब कौन जिम्मेदारी संभालेगा। ऐसे टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर टी20आई में शुभमन गिल बेहतर विकल्प हो सकते हैं। शुभमन इस समय टेस्ट में टीम नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करते हैं और नंबर तीन उनका पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम है। इसके साथ ही शुभमन गिल में विराट कोहली की ही तरह एक ओर टिककर खेलने की क्षमता है।

वहीं, दूसरे विकल्प के रूप में टी20 विश्व कप टीम के सदस्य और इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी नंबर तीन पर बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। संजू के पास गेम को अपने हिसाब से चलाने की क्षमता है और वें जरुरत के समय लंबे-लंबे छक्के भी जड़ सकते हैं। इसके साथ ही वें विकेटकीपर की भूमिका भी बेहतर तरीके से निभा लेंगे। तीसरे विकल्प की बात की जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने अभिषेक शर्मा भी टीम इंडिया के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। हालांकि, अभिषेक शर्मा अपनी पॉवर हिटिंग और स्ट्राइक एबिलिटी के लिए अधिक प्रसिद्ध हैं।

क्या Virat Kohli की भरपाई करना मुश्किल

टीम इंडिया के लिए विराट कोहली बहुत लंबे समय से खेलते आ रहे हैं। विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए टी20आई में चार हजार से अधिक रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 38 अर्धशतक और एक शतकीय पारी खेली है। उनके बल्लेबाजी औसत की बात करें तो यह 48 से अधिक का है। ऐसे में उनकी जगह भरना काफी मुश्किल है। हालांकि भारतीय क्रिकेट में कई सारे युवा खिलाड़ी हैं, जो इस काम को बखूबी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित के संन्यास से फुले नहीं समा रहा ये खिलाड़ी, कब से कर रहा था था इस दिन का इंतजार, अब बनेगा नया कप्तान

Advertisment
Advertisment