Kavya Maran: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिस वजह से कोई भी टीम अधिकतम चार खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकेगी और ऐसे में काफी आसार हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) भी अपनी टीम के कई स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर दें।
उन खिलाड़ियों में कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins), ट्रेविस हेड (Travis Head) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का भी नाम शामिल है। बता दें कि इन तीनों ही खिलाड़ियों की सैलरी काफी अधिक है। ऐसे में काव्या मारन (Kavya Maran) इन्हें रिलीज कर सकती हैं। आज के अपनी इस आर्टिकल के जरिए हम तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें उनकी टीम रिटेन कर सकती है।
इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं Kavya Maran
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अभिषेक शर्मा ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है उससे यह साफ हो गया है की काव्या मारन (Kavya Maran) आईपीएल 2025 में उन्हें जरूर से जरूर रिटन करेंगी। इसके साथ ही उनकी आईपीएल सैलरी भी मात्र 6.50 करोड रुपये है। ऐसे में उनके रिटन होने के काफी आसार हैं।
शाहबाज़ अहमद (Shahbaz Ahmed)
आईपीएल 2025 के लिए काव्या मारन (Kavya Maran) उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद में जिन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं उनमें दूसरा नाम शाहबाज़ अहमद का है, जिन्हें एसआरएच ने इसी साल अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। इस सीजन शहबाज़ ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है, जिस वजह से फ्रेंचाइजी अगले सीजन के लिए भी उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है। इस समय शाहबाज अहमद की सैलरी 2.40 करोड रुपये है।
टी नटराजन (T. Natarajan)
बता दें कि आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) टी नटराजन को भी रिटेन कर सकती हैं। चूंकि उनकी सैलरी भी सिर्फ चार करोड़ रुपये है और इसके अलावा आईपीएल 2024 में जिस तरह का उन्होंने प्रदर्शन किया है वह काबिले तारीफ है। इस समय नटराजन ने अब तक 13 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं, जोकि वाकई काबिले तारीफ है।
हालांकि इसके विपरीत भी कुछ अलग खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है। ऐसे में अब देखना होगा कि अगले सीजन के लिए एसआरएच किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन करती है।