Posted inक्रिकेट (Cricket)

3 कारण क्यों अफ्रीका टेस्ट सीरीज हारने के बावजूद गौतम गंभीर को कोच पद से नहीं हटाएगी BCCI

3 कारण क्यों अफ्रीका टेस्ट सीरीज हारने के बावजूद Gautam Gambhir को कोच पद से नहीं हटाएगी BCCI

Gautam Gambhir: भारत को पिछले एक साल में अपने घर पर दो बार टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा है। पिछले साल न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था और अब दक्षिण अफ्रीका ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से भारत का काम तमाम कर दिया।

जिस तरह से टीम इंडिया बड़ी टीमों के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में संघर्ष कर रही है, उसे देखते हुए फैंस अब हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हटाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, हम वो 3 कारण बताने जा रहे हैं कि क्योंकि गंभीर को नहीं हटाया जाएगा।

इन 3 कारण से Gautam Gambhir को अभी नहीं हटाएगी BCCI

इन 3 कारण से Gautam Gambhir को अभी नहीं हटाएगी BCCI

1. टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए बदलाव नहीं होगा सही

अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च तक टी20 वर्ल्ड कप होना है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम भी नजर आएगी और अपने ख़िताब को डिफेंड करने उतरेगी जो उसने पिछले संस्करण में जीता था। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई में भारत का टी20 में शानदार प्रदर्शन भी रहा है और हाल ही में टीम ने एशिया कप का खिताब भी अपने नाम किया था।

इसी वजह से सभी को उम्मीद है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारत टी20 वर्ल्ड कप में भी अच्छा कर सकता है। बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए शायद बीसीसीआई भी अभी गंभीर को हटाने का मन ना बनाए।

2. गंभीर को अभी नहीं मिला है ज्यादा समय

बीसीसीआई ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम के हेड कोच जुलाई, 2024 में बनाया था। अभी गंभीर के कार्यकाल को पूरे डेढ़ साल भी नहीं हुए हैं। ऐसे में उन्हें इतनी जल्दी हटाने का फैसला बोर्ड शायद अभी ना ले। वैसे भी इतने कम समय में ही गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप का खिताब भी दिलाया है। इसी वजह से बीसीसीआई टेस्ट में असफलता के बावजूद गंभीर को अभी कुछ समय और देना चाहेगी, इसके बाद ही कुछ बड़ा कदम उठाने को देखेगी।

3. बदलाव के दौर से गुजर रही टीम इंडिया में अभी नया हेड कोच लाना नहीं होगा सही

भारतीय टीम अभी बदलाव के दौरे से कुछ गुजर रही है। पुजारा और अश्विन जैसे दिग्गजों ने सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। वहीं, रोहित और विराट भी अब सिर्फ एक फॉर्मेट में ही खेलते हैं। सीनियर्स को धीरे-धीरे दरकिनार कर युवाओं को लाने की योजना गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की ही है। उन्होंने ही शुभमन गिल को टेस्ट और वनडे में कप्तान बनाया, जबकि सूर्यकुमार को टी20 में जिम्मेदारी सौंपी।

ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी योजना के साथ यह बदलाव का दौर संभाल रहे हैं, जिसमें शायद कुछ समय भी लग सकता है। ऐसे में अगर नया हेड कोच आएगा तो वो शायद मौजूदा स्थिति को ना देखे और अपने हिसाब से चीजों को शुरुआत से करना चाहे। ऐसे में भारतीय टीम का माहौल बिगड़ सकता है और अभी तक जो चीजें हुईं, वो व्यर्थ भी साबित हो सकती है। इसी वजह से बीसीसीआई गौतम गंभीर को अभी नहीं हटाना चाहेगी।

FAQs

गौतम गंभीर का भारत के हेड कोच के रूप में कार्यकाल कब तक है?
गौतम गंभीर का भारत के हेड कोच के रूप में कार्यकाल दिसंबर, 2027 तक है।
गौतम गंभीर को हटाने की मांग क्यों हो रही है?
गौतम गंभीर को हटाने की मांग टेस्ट में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के कारण हो रही है।

यह भी पढ़ें: IND vs SA, STATS: गुवाहाटी टेस्ट में बने 15 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, 0-2 से क्लीन स्वीप होकर भारत के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!