Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: पिछले कुछ समय से फैंस के बीच एक सवाल काफी घूम रहा था। वो सवाल ये था कि टीम इंडिया का अगला हेड कोच कौन होगा। खैर अब इस राज से पर्दा उठ गया है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बीते 9 जुलाई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया। बोर्ड के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर फैंस दो गुटों में बंट गए हैं। एक पक्ष इस निर्णय को सही बता रहा है, वहीं दूसरा इसकी आलोचना कर रहा है। आइए जानते हैं 3 ऐसे कारण जिसके चलते गंभीर को मुख्य कोच नहीं बनाना चाहिए।

3 कारण जिसके चलते गंभीर को हेड कोच नहीं बनाना चाहिए था

Gautam Gambhir

1. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कभी नहीं की है कोचिंग

राहुल द्रविड़ का हेड कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त होने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने भारत के अगले मुख्य कोच की घोषणा कर दी है। इसके तहते गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इस पद पर नियुक्त किया गया है। हालांकि कुछ फैंस बोर्ड के इस फैसले से सहमत नहीं हैं।

उनका ये कहना है कि गौती को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोचिंग का अनुभव नहीं है। ऐसे में जबकि आने वाले तीन साल में कई आईसीसी टूर्नामेंट खेले जाने हैं, गंभीर टीम इंडिया (Team India) को सफलता दिला पाएंगे या नहीं, ये कहना काफी मुश्किल है।

2. सीनियर खिलाड़ियों की नहीं करते हैं इज्जत

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोचिंग का स्टाइल अन्य कोच से काफी अलग है। वह टीम के सभी खिलाड़ियों चाहे वो जूनियर हो या सीनियर, सबको एक नजर से देखते हैं। यानि उनकी नजर में हर कोई बराबर है। हालांकि इसके कुछ फायदे हैं, मगर एक बड़ा नुकसान भी है। इससे टीम में फूट की संभावनाएं बढ़ जाती है। साथ ही अनुभवी प्लेयर्स के साथ उनका तालमेल अच्छा नहीं बैठेगा जोकि भारतीय टीम के लिए बेहतर नहीं होगा।

3. अधिक आक्रामकता टीम के लिए होगा नुकसानदेह

क्रिकेट के मैदान पर जितनी आक्रामकता की दरकार होती है, उतना ही महत्व डिफेंस का भी होता है। ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जोकि स्वभाव से अधिक आक्रामक हैं, उनका ये रवैया टीम के लिए कभी-कभी नुकसानदेह भी हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ फैसले ठंडे दिमाग से समझदारी के साथ भी लिए जाते हैं, जो टीम के हित में होता है।

यहां देखें ट्वीट:

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जय शाह का दोस्त कप्तान, तो इन 15 खिलाड़ियों को टीम में जगह, रिंकू-राहुल और अय्यर भी शामिल