3 reasons why Virat Kohli should play in T20 World Cup 2024

Virat Kohli: आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर टीम इंडिया (Team India) ने अपनी कमर कस ली है। बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम की अगुवाई करने वाले हैं। बीसीसीआई ने पिछले महीने इसका ऐलान किया था। स्क्वॉड की घोषणा अभी तक नहीं हुई। पिछले दिनों विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर ऐसी खबरें आ रही थीं कि आगामी विश्व कप में वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि हम आपको 3 ऐसे बड़े कारण बताएंगे, कि आखिर क्यों कोहली का यह टूर्नामेंट खेलना अनिवार्य है।

शानदार रहा है Virat Kohli का टी20 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड

Virat Kohli
Virat Kohli

वर्तमान में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) का टी20 विश्व कप में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। मॉडर्न मास्टर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की सूची में पहले नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने कुल 27 मुकाबले खेले हैं। इसमें कोहली ने 1141 रन बनाए हैं। इसके अलावा 2014, 2016 और 2022 टी20 विश्व कप में उन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन ठोके थे। ऐसे में कोहली को इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर करना भारतीय टीम मैनेजमेंट की सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: सरफराज खान की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

बड़े टूर्नामेंट का अपार अनुभव होना

विराट कोहली (Virat Kohli) को चेज मास्टर भी कहा जाता है। दरअसल उन्हें बड़े लक्ष्य का पीछा करने में बड़ा आनंद आता है। इसके अलावा आईसीसी टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन और भी निखर के आता है। कोहली ने भारत की तरफ से अब तक कुल 12 आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। उनके नाम आईसीसी टूर्नामेंट में ढेरों रिकॉर्ड हैं। दरअसल उन्हें दबाव भरे मुकाबले खेलने की आदत है। वह दबाव में बिखरने वाले नहीं बल्कि निखरने वाले खिलाड़ी है। उन्हें चुनौतियां बेहद पसंद है। ऐसे में विश्व कप में उनका अनुभव भारत के बहुत काम आ सकता है।

तीन नंबर पर आकर मैच फिनिश करने की ताकत

विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्लेबाजी क्रम तीन है। उन्हें इस पोजिशन पर आकर बैटिंग करना बेहद लुभाता है। हालांकि यह कार्य आसान नहीं होता। कई बार ओपनर का विकेट जल्दी गंवाने के बाद उन्हें पारी को पहले संवारना पड़ता है, और फिर मैच को फिनिश भी करना होता है। दूसरी भाषा में कहे तो वह भारतीय टीम में “एंकर” की भूमिका निभाते हैं। कोहली ने भारत को कई नामुमकिन या हारे हुए मैच अकेले दम पर जिताए हैं। ऐसे में आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ये स्टार खिलाड़ी टीम के लिए एक बार फिर वही काम कर सकता है।

भारत इस दिन शुरु करेगा टी20 विश्व कप में अभियान

1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शानदार आगाज होने वाला है। अमेरिका और वेस्टइंडीज इसको होस्ट करेंगे। पहली बार इस टूर्नामेंट में 20 टीमें शिरकत करेंगी। प्रत्येक टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया ग्रुप-ए में है, जिसमें पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए और कनाडा शामिल है। भारत का पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को होगा।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में रोहित शर्मा के साथ हो रहा है भेदभाव, प्रैक्टिस मैच से हिटमैन को किया बाहर