IND vs SA Guwahati Test: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होना है। यह मुकाबला 22 नवंबर से शुरू होगा। इस वेन्यू पर पहली बार कोई टेस्ट मुकाबला खेला जाना है।
टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। ऐसे में उसके ऊपर गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) में जीत का दबाव होगा, ताकि सीरीज बराबरी पर खत्म हो सके। भारत के लिए प्लेइंग 11 कॉम्बिनेशन भी चिंता का विषय बना हुआ है।
नंबर 3 पर छाप नहीं छोड़ पाए वाशिंगटन सुंदर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा दांव खेला और स्पेशलिस्ट बल्लेबाज साई सुदर्शन को ड्रॉप करते हुए स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को नंबर 3 पर खिलाया। गंभीर का यह दांव नहीं चला और सुंदर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की तरह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उनके बल्ले से पहली पारी में 29 और दूसरी पारी में 31 रन आए।
पहला टेस्ट जिस तरह से लो स्कोरिंग रहा, उसके आधार पर वाशिंगटन सुंदर के प्रदर्शन को बल्लेबाजी में खराब नहीं कहा जा सकता है। लेकिन काफी सारे एक्सपर्ट्स का मानना है कि सुंदर को आप नंबर 3 पर बल्लेबाज के रूप में नहीं खिला सकते हैं। इसी वजह से हम आपको वो 3 कारण बताने जा रहे हैं कि क्यों गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) में सुदर्शन को उनकी जगह खिलाया जाना चाहिए।
इन 3 कारणों से Guwahati Test में सुंदर की जगह सुदर्शन को खिलाना होगा बेहतर विकल्प
1. नंबर 3 पर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज अहम
किसी भी बल्लेबाजी क्रम में नंबर 3 का पोजीशन काफी अहम होता है, क्योंकि इस खिलाड़ी को कभी जल्दी बल्लेबाजी के लिए आना पड़ता है तो कभी देर में। आमतौर पर किसी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को ही नंबर 3 पर रखा जाता है, क्योंकि उसके पास अच्छी तकनीक और टेम्परामेंट होता है, जो लंबी पारी खेलने के लिए चाहिए होता है।
साई सुदर्शन एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं और पिछली कुछ पारियों में भारत के लिए नंबर 3 पर बैटिंग भी की है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने 87 रनों की पारी भी खेली थी। ऐसे में सुदर्शन को गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) में खिलाना बेहतर विकल्प रहेगा, क्योंकि सुंदर ऑलराउंडर होने के बावजूद ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं।
2. स्पिन ऑलराउंडर का सही नहीं हो रहा इस्तेमाल
टीम इंडिया ने कोलकाता में 4 स्पिन विकल्प के साथ मोर्चा संभाला लेकिन उनका सही से इस्तेमाल नहीं। वाशिंगटन सुंदर ने तो पूरे मैच में सिर्फ 1 ओवर की ही गेंदबाजी की, जो साफ दिखाता है कि शायद कोच और कप्तान उनकी गेंदबाजी को उतना तवज्जो नहीं देते। इसी वजह से सुंदर को सिर्फ बल्लेबाजी के लिए खिलाया गया। ये काम साई सुदर्शन भी कर सकते हैं, क्योंकि वो तो एक बल्लेबाज ही हैं।
इसी वजह से गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) में साई सुदर्शन को खिलाना बेहतर रहेगा, क्योंकि भारत के पास रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में दो स्पिन ऑलराउंडर पहले से ही मौजूद हैं। वहीं, मुख्य स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव मोर्चा संभाल रहे हैं।
3. सुदर्शन की तकनीक लंबी फॉर्मेट के लिए ज्यादा भरोसेमंद
साई सुदर्शन के पास काफी अच्छी तकनीक है और इसका नमूना उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी काफी बार दिखाया है। दूसरी तरफ, वाशिंगटन सुंदर का रोल सपोर्टिंग बल्लेबाज के रूप में ज्यादा होता है या फिर जब आखिरी में तेजी से रन बनानी की आवश्यकता महसूस होती है।
गुवाहाटी का मैदान नया है और यहां पर एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज ज्यादा सफल हो सकता है। यही कारण है कि गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) में सुंदर की जगह सुदर्शन को खिलाना चाहिए।
FAQs
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट कब से खेला जाना है?
गुवाहाटी टेस्ट में टॉस का समय क्या है?
यह भी पढ़ें: IPL 2026 की नीलामी के 3 ऐसे खिलाड़ी जिन पर सभी 10 की दस टीम जरुर लगाएंगी बोली