MS Dhoni: आईपीएल सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। इसके पहले मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा। इस महा-मुकाबले को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। मगर इसके पहले ही सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए काफी अजीब सा ऐसा पोस्ट किया है, जिससे मालूम पड़ रहा है कि वह इस सीजन चेन्नई के लिए बतौर खिलाड़ी खेलते दिखाई नहीं देंगे।
दरअसल, एमएस धोनी (MS Dhoni) ने बीती शाम (4 मार्च) अपने सोशल मीडिया अकॉउंट फेसबुक के जरिए एक पोस्ट कर बताया है कि इस आईपीएल सीजन वह एक नए रोल में दिख सकते हैं। ऐसे में काफी हद तक उम्मीदें हैं कि वह आईपीएल 2024 में मेंटोर या कोच की भूमिका में दिख सकते हैं। जिस वजह से चेन्नई को उनके विकेटकीपर ऑप्शन तलाशने की काफी जरुरत है। ऐसे में आइए उन्हीं में 3 ऐसे भारतीय विकेटकीपर्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें धोनी के रिप्लेसमेंट के तौर पर चेन्नई अपने खेमें में शामिल कर सकती है।
3 विकेटकीपर जिन्हें MS Dhoni के जगह मिल सकता है मौका
बाबा इंद्रजीत (Baba Indrajit)
अगर एमएस धोनी (MS Dhoni) सच में आईपीएल 2024 से पहले संन्यास ले रहे हैं तो इस हाल में बाबा इंद्रजीत को मौका मिल सकता है, जिन्होंने आईपीएल 2022 सीजन कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए डेब्यू किया था। लेकिन इस सीजन वह किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। घरेलू क्रिकेट के बीते 5 से 6 सीजन से लगातार उनका बल्ला आग उगल रहा है। ऐसे में उन्हें मौका दिया जा सकता है।
अब तक उनके बल्ले से 75 फर्स्ट क्लास मैचों में 5278, 60 लिस्ट ए मैचों में 1617 और 23 टी20 मैचों में 340 रन निकले हैं। मौजूदा रणजी सीजन इंद्रजीत ने 69.72 की औसत से 767 रन बनाए हैं। रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह 6 नंबर पर हैं।
नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan)
एमएस धोनी (MS Dhoni) के रिप्लेसमेंट के तौर पर जिन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, उनमें दूसरा नाम नारायण जगदीसन का है, जोकि इस सीजन किसी भी आईपीएल टीम में नहीं हैं। अब तक उनके बल्ले से 42 फर्स्ट क्लास मैचों में 2611, 58 लिस्ट ए मैचों में 2425 और 59 टी20 मैचों में 1195 रन निकले हैं। रणजी ट्रॉफी 2024 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। इस रणजी सीजन उनके बल्ले से एक तीसरे शतक के साथ 9 मैचों में 74.18 की औसत से 816 रन निकले हैं।
यह भी पढ़ें: गद्दार निकले विराट कोहली! टीम इंडिया से नाम वापस लेकर दावत उड़ाने पहुंचे अंबानियों के घर, वायरल हुई तस्वीरें
सचिन बेबी (Sachin Baby)
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार एमएस धोनी (MS Dhoni) के रिप्लेसमेंट के तौर पर जिन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, उनमें तीसरा सबसे बड़ा नाम सचिन बेबी का है। आगामी आईपीएल सीजन में वह किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनके बल्ले से 90 फर्स्ट क्लास मैचों में 5231, 102 लिस्ट ए मैचों में 3266 और 98 टी20 मैचों में 1925 रन निकले हैं।
रणजी ट्रॉफी 2024 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। इस रणजी सीजन उनके बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतक के साथ 7 मैचों में 83 की औसत से 830 रन निकले हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर धोनी किस रोल में दिखाई देंगे और अगर वह संन्यास लेते हैं तो किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Sumit Kumar Biography: सुमित कुमार की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य