टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप 2023 में बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने अबतक खेले गए 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया सभी मुकाबलों को जीतकर 16 अंको के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर है.
टीम इंडिया के साथ-साथ साउथ अफ्रीका ने भी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. वहीं कल अफगानिस्तान को बड़े ही शानदार तरीके से मात देने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइन में अपनी जगह बना ली है. इन तीनों के बाद अब लड़ाई चौथे स्थान की है. जिसमें पाकिस्तान के आसार बेहद कम नजर आ रहा. इस टीम के के चौथे स्थान पर पहुंचने के अनुनान सबसे ज्यादा है. आइये जानते है पूरी खबर.
Team India, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रलेया पहुंचे सेमीफाइनल में
वर्ल्ड कप 2023 अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा हैं. सभी टीमों ने लगभग अपने -अपने मुकाबले खेल लिए है. वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैचों की तस्वीर भी लगभग साफ होती हुई दिखाई दे रही है. टीम इंडिया के साथ-साथ साउथ अफ्रीका ने भी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.
वहीं कल यानी 7 नवंबर को अफगानिस्तान को बड़े ही शानदार तरीके से मात देने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइन में अपनी जगह बना ली है. लीग स्टेज में टीम इंडिया अबतक पहले पायदान पर है, टीम के 16 अंक है. अब किसी टीम के 16 अंक नहीं हो सकते हैं. यानी ऐसे में टीम इंडिया ही पहले स्थान पर रहेगी.
पाकिस्तान नहीं न्यूज़ीलैंड के चांस ज्यादा है!
वर्ल्ड कप 2023 में देखें तो अभी न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीमें 8-8 अंको पर खड़ी हुई हैं. ऐसे में अगर देखा जाए तो तीनों ही टीमों के पास मौका है. लेकिन अगर मुकाबलों के हिसाब से देखें तो न्यूजीलैंड की टीम का मुकाबला सबसे आसान टीम के साथ होने वाला है. अगर न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका से होने वाले उस मुकाबले में जीत जाती है तो बिना अच्छी नेट रन रेट के साथ क्वालीफाई कर सकती है.