Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने जब से टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच का पद संभाला है, तब से काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिले हैं। टेस्ट और वनडे की कप्तानी में भी चेंज हो गया और अब रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल के पास कमान है। वहीं, टेस्ट से रोहित-विराट कोहली की छुट्टी भी हो गई और इन्हें संन्यास लेना पड़ा।
हालांकि, कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनका करियर गौतम गंभीर के आने से परवान चढ़ रहा है लेकिन कुछ ऐसे युवा प्लेयर्स भी हैं, जिन्हें गंभीर के आने के बाद से किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं मिल रहा है।
Gautam Gambhir के हेड कोच बनने के बाद से कुछ युवाओं को नहीं मिल रहा मौका

गौतम गंभीर ने जुलाई, 2024 में टीम इंडिया (Team India) का हेड कोच पद संभाला था और उनका कार्यकाल 2027 तक है। गंभीर को राहुल द्रविड़ के जाने के बाद यह भूमिका सौंपी गई। उनके आने के बाद से वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को लगातार मौके मिल रहे हैं लेकिन कुछ युवाओं को किसी भी फॉर्मेट में नहीं चुना जा रहा है।
ऐसे में हम आपको ऐसे ही 3 युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें गौतम गंभीर के कार्यकाल में अभी तक किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं मिला है।
इन 3 खिलाड़ियों को गौतम गंभीर के कार्यकाल में अभी तक किसी भी फॉर्मेट में नहीं मिला है मौका
1. ऋतुराज गायकवाड़
दाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को अभी तक गौतम गंभीर की कोचिंग में खेलने का मौका नहीं मिला है। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में गायकवाड़ को वनडे और टी20 में मुख्य प्लयेर्स की गैरमौजूदगी में मौका मिल जाता था लेकिन गंभीर के आने के बाद से वो भी नहीं हो रहा है। गायकवाड़ ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल जिम्बाब्वे दौरे पर खेला था लेकिन तब से उनका चयन किसी भी फॉर्मेट के लिए नहीं हुआ है।
हाल ही में कोलकाता टेस्ट में शुभमन गिल के इंजर्ड होने पर रिप्लेसमेंट के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ का नाम भी चर्चा में आ रहा था, लेकिन टीम इंडिया (Team India) ने किसी को भी नहीं चुना और गायकवाड़ फिर से चूक गए। अब देखना होगा कि उन्हें गंभीर कब मौका देते हैं।
2. ईशान किशन
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन एक समय ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में तीनों फॉर्मेट में खेल रहे थे लेकिन फिर 2023/24 का दक्षिण अफ्रीका द्वारा उनके करियर में बुरे सपने की तरह साबित हुआ। ईशान ने मानसिक थकान का हवाला देकर ब्रेक लिया लेकिन फिर पार्टी करते नजर आए और इससे बीसीसीआई नाराज हो गया और उनसे कॉन्ट्रैक्ट भी छीन लिया गया।
इसके बाद, ईशान किशन ने कुछ समय बाद मैदान पर वापसी की और आईपीएल के साथ-साथ अब घरेलू क्रिकेट भी खेल रहे हैं। इसके बावजूद, उन्हें गौतम गंभीर ने टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं दिया है।
3. आवेश खान
तेज गेंदबाज आवेश खान भी उन युवा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें गौतम गंभीर ने अपने कार्यकाल में मौका नहीं दिया है। आवेश ने 2024 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जरूर टी20 सीरीज खेली थी लेकिन उस दौरे पर हेड कोच गंभीर नहीं, वीवीएस लक्ष्मण थे। इसके बाद, आवेश को ड्रॉप कर दिया गया। तब से उन्हें मौका नहीं मिला है। आवेश को ऑल फॉर्मेट का गेंदबाजी माना जाता है लेकिन गौतम गंभीर शायद उन्हें किसी भी फॉर्मेट के लायक नहीं समझते हैं।
FAQs
ऋतुराज गायकवाड़ का आखिरी बार टीम इंडिया (Team India) में कब चयन हुआ था?
टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर का कार्यकाल कब तक है?
यह भी पढ़ें: REPORTS: अफ्रीका ODI सीरीज से हार्दिक-बुमराह रह सकते बाहर, कुछ ऐसी हो सकती 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India)