Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,6,6,6….. 30 चौके 8 छक्के, रणजी में सरफराज खान की सुनामी, ठोक डाला तिहरा शतक

6,6,6,6,6,6..... 30 चौके 8 छक्के, रणजी में Sarfaraz Khan की सुनामी, ठोक डाला तिहरा शतक

Sarfaraz Khan Triple Century: रणजी ट्रॉफी 2025-26 का रोमांच जारी है, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। इसमें से एक नाम मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान का है, जो टीम इंडिया में वापसी के प्रयास में लगे हुए हैं। सरफराज को रणजी का मास्टर कहा जाता है, क्योंकि उनका रिकॉर्ड बहुत ही जबरदस्त है।

28 वर्षीय सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने रणजी ट्रॉफी के प्रदर्शन के दम पर ही टीम इंडिया में एंट्री मारी थी। उनके नाम रणजी में कई कमाल की पारियां हैं और ऐसी ही एक पारी 5 साल पहले आई थी।

उत्तर प्रदेश के खिलाफ सरफराज खान ने तिहरा शतक जड़ मचाया कोहराम

Sarfaraz Khan ने अपने पहले तिहरे शतक से मुंबई को मुश्किल से निकाला

रणजी ट्रॉफी के 2019-20 सीजन में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का खूब बोलबाला रहा और उन्होंने अपने बल्ले से रनों का अंबार लगा दिया। इस दौरान सरफराज ने 6 मैचों की 9 पारियों में 154.66 की अविश्वसनीय औसत से 928 रन बनाए, जिसमें उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेली गई 301 रनों की पारी भी शामिल है।

वानखेड़े स्टेडियम में एलीट ग्रुप के मैच में मुंबई का सामना उत्तर प्रदेश से हुआ और इसमें सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचा दिया। उन्होंने यूपी के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी और एक मैराथन पारी खेली। सरफराज ने अपनी 301 रनों की पारी में 391 गेंदों का सामना किया, जिसमें 30 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 76.98 का रहा।

Sarfaraz Khan ने अपने पहले तिहरे शतक से मुंबई को मुश्किल से निकाला

उत्तर प्रदेश की टीम ने अपनी पहली पारी में 625/8 का स्कोर बनाकर डिक्लेरेशन किया था। ऐसे में मुंबई पर काफी दबाव था और उसने 128 के स्कोर पर ही अपना चौथा विकेट गंवा दिया। तब नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए सरफराज खान (Sarfaraz Khan) यूपी के गेंदबाजों के सामने डट गए। उन्होंने शुरुआत में धैर्य से काम लिया और फिर रन बनाना शुरू किया। उनके और सिद्देश लाड (98) के बीच 210 रनों की साझेदारी हुई।

इस दौरान सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपना शतक पूरा किया और फिर देखते ही देखते 150 और 200 का आंकड़ा भी पार कर लिया। इसके बाद, उन्होंने 250 और फिर अपने करियर की पहली ट्रिपल सेंचुरी भी ठोक दी। सरफराज ने इस दौरान कप्तान आदित्य तारे (97) के साथ 179 और शम्स मुलानी (65) के साथ भी 150 रनों की साझेदारी की, जिसके कारण मुंबई ने 688/7 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की और फिर मुकाबला ड्रॉ हो गया।

भारतीय टेस्ट टीम से जगह गंवा चुके हैं Sarfaraz Khan

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने रणजी ट्रॉफी के लगातार कुछ सीजन में रनों की बारिश कर की, जिससे चयनकर्ता उन्हें टीम में लेने के लिए मजबूर हो गए और उनका चयन इंग्लैंड के खिलाफ 2024 में खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए हुआ। सरफराज ने अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद, उन्हें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भी चुना गया

न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट में 150 रनों की शानदार पारी भी खेली लेकिन फिर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। सरफराज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ले जाया गया लेकिन वहां उन्हें एक भी टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद, सरफराज को इंग्लैंड दौरे के लिए ड्रॉप कर दिया गया और फिर उनकी वापसी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में भी नहीं हुई।

अब 14 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज को जगह मिलती है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 6 टेस्ट खेले हैं, जिनकी 11 पारियों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक भी आए हैं।

FAQs

सरफराज खान ने अपना पहला तिहरा शतक किस टीम के खिलाफ बनाया।
सरफराज खान ने अपना पहला तिहरा शतक उत्तर प्रदेश की टीम के खिलाफ बनाया।
सरफराज खान के नाम फर्स्ट क्लास में कितने तिहरे शतक दर्ज हैं?
सरफराज खान के नाम फर्स्ट क्लास में 3 तिहरे शतक दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: भारत-अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, इन 2 खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने सौंपी जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!