30 players selected for T20 World Cup 2024 15 of them will go to West Indies Rohit-Kohli also included

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा था, जिसका सबसे बड़ा कारण आखिरी के मैचों में परफेक्ट प्लेइंग 11 नहीं हो पाना था। जिस वजह से अब मैनेजमेन्ट ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 ( T20 World Cup 2024) के लिए 15 या 18 नहीं बल्कि पूरे 30 खिलाड़ियों का चयन किया है। जिनमें से 15 खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेलने के लिए वेस्टइंडीज जाएंगे। वहीं बाकि खिलाड़ी बैकअप के तौर पर मौजूद रहेंगे। उन खिलाड़ियों में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी नाम शामिल है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

 T20 World Cup की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया!

30 players selected for T20 World Cup 2024 15 of them will go to West Indies Rohit-Kohli also included

Advertisment
Advertisment

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) ने अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट साल 2013 में जीता था, जिसके बाद से ही भारतीय टीम कोई भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी है। जिस वजह से अब बीसीसीआई (BCCI) ने काफी तगड़ी प्लानिंग की है, जिस प्लानिंग के तहत मैनेजमेन्ट ने 15 या 18 नहीं बल्कि पूरे 30 खिलाड़ियों का चयन किया है। जोकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 ( T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। साथ ही टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी दिखाई देने वाले हैं।

रोहित-कोहली की होगी टीम में एंट्री!

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 ( T20 World Cup 2024) के लिए 30 खिलाड़ियों पर नजर रखने का फैसला किया है, जिनमें से 15 बेस्ट खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जाएगा। साथ ही टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी की भी बात कही जा रही है। जिसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। मगर तमात एक्सपर्ट्स का मानना है कि दोनों खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे। साथ ही आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आयोजन वर्ल्ड कप से पहले होने की वजह से कई खिलाड़ियों पर भी बीसीसीआई की नजरें रहेंगी।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 ( T20 World Cup 2024) का आयोजन जून के महीने में होने वाला है, वहीं आईपीएल का आगामी सीजन मार्च से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में अब देखना होगा कि किन-किन खिलाड़ियों को आखिरी 15 में शामिल होने का मौका मिलता है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की संभावित 30 सदस्यीय खिलाड़ियों की टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4,4,4…. घरेलू क्रिकेट में गरजा अर्जुन तेंदुलकर का बल्ला, मात्र 18 गेंदों में ठोके 76 रन, अब टीम इंडिया में एंट्री