T20 World Cup 2024: 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरआत होने जा रही है। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए आपस में प्रतियोगिता करेंगी। बता दें कि करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा।
हालांकि आगामी विश्व कप (T20 World Cup 2024) से पहले फैंस को करारा झटका लगा है। दरअसल एक दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। इस खबर ने फैंस के चेहरे पर मायूसी ला दी है। आइए विस्तार से जानते हैं, कौन हैं वो धुरंधर क्रिकेटर, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
T20 World Cup 2024 से पहले दिग्गज क्रिकेटर का ऐलान

आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) से पहले एक दिग्गज क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। दरअसल हम बात न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) की महिला क्रिकेटर बर्नैडिन बेजुईडेनहूट (Bernadine Bezuidenhout) की कर रहे हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने रातों-रात रिटायरमेंट लेकर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है।
हालांकि इस 30 वर्षीय क्रिकेटर के संन्यास लेने के पीछे की वजह काफी हैरान कर देने वाली है। दरअसल क्रिकबज द्वारा मिली जानकारी के मुताबिकर बर्नैडिन ने उनके द्वारा स्थापित चैरिटी ट्रस्ट, ‘द ईपीआईसी स्पोर्ट्स’ प्रोजेक्ट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ये बड़ा फैसला लिया है।
कुछ ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का करियर
बर्नैडिन बेजुईडेनहूट (Bernadine Bezuidenhout) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। फैंस को इससे काफी निराश हुई है। उनके क्रिकेटर करियर पर नजर डालें तो इस महिला खिलाड़ी ने साल 2014 में न्यूजीलैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।
तब से लेकर अब तक उन्होंने 20 वनडे और 29 टी20 में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। वनडे में उनके नाम एक अर्धशतक की मदद से 291 रन दर्ज हैं। उन्होंने इस फॉर्मैट में 11 कैच लिए हैं और एक स्टंपिंग भी की है। दूसरी ओर टी20 में बर्नैडिन ने 299 रन बनाने के अलावा 7 कैच लिए और एक स्टंपिंग की है।
ये बड़ा रिकॉर्ड है उनके नाम दर्ज
न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर बर्नैडिन बेजुईडेनहूट (Bernadine Bezuidenhout) के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है। महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक मैच के दौरान उन्होंने विकेट के पीछे सबसे ज्यादा (5) शिकार करने का कीर्तिमान स्थापित किया था। यह कारनामा उन्होंने आयरलैंड के विरुद्ध 6 जून, 2018 को किया था।