Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,4,4,4,4,4,4… 34 चौके-2 छक्के, कोहली का दिखा रौद्र रूप, टेस्ट को बनाया टी20, मात्र इतने गेंदों में जड़ा तिहरा शतक

Kohli

Kohli: क्रिकेट जगत में ‘कोहली’ नाम टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की वजह से काफी लोकप्रिय हुआ। वर्तमान में अगर दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों की अगर बात होगी, तो सूची में दाएं हाथ के बैटर कोहली (Kohli) निर्विवाद रूप से सबसे ऊपर आएंगे।

इस 35 वर्षीय क्रिकेटर के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 हजार से अधिक रन निकले हैं। साथ ही वह एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक (50) शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। हालांकि भारत में कोहली नाम का ही एक और खिलाड़ी जन्मा था। रणजी ट्रॉफी में उनके द्वारा जड़े गए तिहरा शतक की लोग आज भी काफी चर्चा करते हैं। आइए एक बार उनकी इस इनिंग के बारे में दुबारा बात कर लेते हैं।

Kohli के बल्ले से निकला था पहला तिहरा शतक

Taruwar Kohli

भारत ने साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। उनकी इस टीम में कोहली (Kohli) नाम का एक और खिलाड़ी शामिल था। दरअसल हम बात दाएं हाथ के बल्लेबाज तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) की कर रहे हैं। उन्होंने 2013 रणजी ट्रॉफी में शानदार तिहरा शतक ठोका था। दरअसल झारखंड और पंजाब के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम ने 401 रन बनाए थे। इसके जवाब में पंजाब की ओर से तरुवर कोहली ने 609 गेंदों का सामना करके 34 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 300 रनों की पारी खेली। पंजाब ने 699 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। बाद में चलकर ये मुकाबला ड्रॉ हो गया था।

इस साल की शुरुआत में लिया था संन्यास

पंजाब के जालंधर में जन्मे तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने इस साल की शुरुआत में क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास का ऐलान कर दिया। बता दें कि उन्हें 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 6 मैचों में तीन फिफ्टी की मदद से 318 रन ठोके थे।

इसके अलावा वह 55 फर्स्ट क्लास और 72 लिस्ट-ए मैच भी खेल चुके हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पंजाब और मिजोरम का प्रतिनिधित्व किया। प्रथम श्रेणी में उनके नाम 14 शतक की मदद से 4573 रन दर्ज है। इसके अलावा लिस्ट-ए में कोहली (Kohli) ने 3 शतक की मदद से 1913 रन ठोके। बता दें कि वह 2008 औऱ 2009 आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। उन्हें कुल मिलाकर 4 मुकाबले खेलने का मौका मिला।

 

यह भी पढ़ें: चयनकर्ताओं की नजरअंदाजगी से आग बबूला हुआ 38 साल का घातक ओपनर बल्लेबाज, गुस्से में अगरकर को बोला-‘अब मुझे मत चुनना…’,

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!