New Zealand Team: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से न्यूजीलैंड बाहर हो गई। साल 2014 के बाद यह पहला मौका है, जब कीवी टीम सेमीफाइनल से पहले बाहर हो गई। न्यूजीलैंड (New Zealand Team) के इस प्रदर्शन के बाद कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) सहित सभी खिलाड़ियों की काफी आलोचना हो रही है।
वहीं इसी बीच इस खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल टीम के एक सीनियर खिलाड़ी और तेज गेंदबाज ने रिटायरमेंट का ऐलान कर सबको चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर देखते ही देखते ही फैंस के बीच सनसनी मच गई है। कौन है वो खिलाड़ी, आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जानते हैं।
New Zealand Team के इस दिग्गज का संन्यास

न्यूजीलैंड (New Zealand Team) के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल घातक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। दरअसल क्रिकेट की सबसे बड़ी वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो ने यह बड़ी जानकारी साझा की है।
उनके हवाले से बोल्ट ने बताया कि यह उनका आखिरी टी20 विश्व कप होगा। इसके बाद वह फिर कभी सीमित ओवरों के वर्ल्ड कप यह 34 वर्षीय पेसर नजर नहीं आएगा। हालांकि इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलना जारी रखते हैं या नहीं।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अपना नाम ले लिया था वापस
ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) पिछले कुछ साल से केवल टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। दरअसल साल 2022 में इस तेज गेंदबाज ने न्यूजीलैंड की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अपना नाम वापस ले लिया। हालांकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट और एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास को लेकर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया। इसके बाद वह दुनियाभर में खेली जाने वाली तमाम टी20 लीग में खेलते हुए दिखाई देने लगे।
टी20 विश्व कप में कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन
टी20 विश्व कप में ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) के नाम 6.07 की इकोनॉमी से कुल 32 विकेट चटकाए हैं। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के दौरान बाएं हाथ के स्पीडस्टर ने तीन मैचों में 7 विकेट हासिल किए हैं।
पावरप्ले में विकेट लेने की ताकत ही ट्रेंट बोल्ट को अन्य गेंदबाजों से खास बनाती है। 78 टेस्ट, 114 वनडे और 60 टी20 मुकाबलों में न्यूजीलैंड (New Zealand Team) का प्रतिनिधित्व करने वाले इस खिलाड़ी के खाते में कुल 609 विकेट दर्ज हैं।