कोहली (Kohli): भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के मैदान पर खेला जाना है। 23 फरवरी से सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। अबतक पहले 3 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुकी है।
तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इतिहास रचा और इंग्लैंड पर 434 रनों से जीत हासिल की। वहीं, अब रांची टेस्ट से पहले सभी क्रिकेट फैंस को 440 वोल्ट का झटका लगा है। क्योंकि, भारतीय खिलाड़ी कोहली (Kohli) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
Kohli ने किया संन्यास का ऐलान
बता दें कि, भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, 35 वर्षीय खिलाड़ी तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। तरुवर कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलु क्रिकेट दोनों से ही संन्यास का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि, तरुवर कोहली को टीम इंडिया की तरफ से खेलने को नहीं मिला। लेकिन वह टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के साथ अंडर 19 टीम का हिस्सा थे और टीम इंडिया साल 2008 में चैंपियन भी बनी थी।
Former Mizoram state captain and Jalandhar (Punjab)-born cricketer Taruwar Sushil Kohli has announced his retirement from professional cricket.
He was part of the Indian U-19 team that won the 2008 World Cup. Scoring 218 runs in 6 matches, including 3 consecutive fifties, he… pic.twitter.com/WzKMaz9t3b
— CricTracker (@Cricketracker) February 20, 2024
आईपीएल में खेल चुकें हैं तरुवर कोहली
बता दें कि, तरुवर कोहली को भले ही टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका न मिला हो। लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में तरुवर कोहली को 4 मुकाबले खेल चुकें हैं। आईपीएल में तरुवर कोहली ने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से डेब्यू किया था।
4 आईपीएल मैचों में तरुवर कोहली के नाम 11 रन हैं। जबकि तरुवर कोहली ने मिजोरम टीम से 55 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 53 की औसत से 4573 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 14 शतक और 18 अर्धशतक हैं।
इस वजह से लिया संन्यास!
बात करें अगर, तरुवर कोहली के संन्यास की तो उन्होंने टीम इंडिया में मौका न मिलने के चलते संन्यास का ऐलान किया है। तरुवर कोहली को टीम इंडिया में डेब्यू करने का भी मौका नहीं मिला। जिसके चलते उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया। ताकि वह भारत में खेली जा रही टी20 लीग में खेल सकें। तरुवर कोहली को आईपीएल में भी खेलने का मौका नहीं मिलता था। लेकिन अब संन्यास लेने के बाद तरुवर कोहली रोड सेफ्टी और लीजेंड लीग में खेल सकते हैं।