T20 World Cup: तमाम क्रिकेट फैंस के बीच आगामी टी20 विश्व कप को लेकर काफी उत्साह है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इस वजह से कड़ी प्रतिस्पर्धा रहने वाली है। बता दें कि भारतीय समयानुसार 2 जून से इसकी शुरुआत होगी। करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। हालांकि वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले ही फैंस को करारा झटका लगा है। एक दिग्गज खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।
T20 World Cup से पहले इस दिग्गज का बल्लेबाज

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पूर्व क्रिकेट जगत के एक सीनियर खिलाड़ी ने अचानक संन्यास की घोषणा कर दी है। दरअसल हम बात जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान सीन विलियम्स (Sean Williams) की बात कर रहे हैं। इस धाकड़ ऑलराउंडर ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया है।
बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के बाद उन्होंने यह फैसला किया है। जिम्बाब्वे टीम मैनेजमेंट के एक सदस्य ने बताया, “उन्होंने (विलियम्स) टी20इंटरनेशनल से संन्यास लेने का फैसला किया और मैच के बाद अपने टीम के साथियों को अपने फैसले के बारे में सूचित किया।”
पिछले वर्ल्ड कप में की थी कप्तानी
सीन विलियम्स (Sean Williams) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कह दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मैच उनके करियर का भी आखिर मुकाबला बन गया। उस लिहाज से उन्हें एक यादगार विदाई मिली। दरअसल आखिरी टी20 में जिम्बाब्वे की टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी। हालांकि वह सीरीज पहले ही गंवा चुकी थी। बता दें कि 2022 टी20 विश्व कप में विलियम्स ने अपने देश का नेतृत्व किया था। तब इस टीम ने पाकिस्तान को 1 रन से हराकर इतिहास रच दिया था।
कुछ ऐसा रहा है उनका टी20 करियर
जिम्बाब्वे की ओर से 81 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके सीन विलियम्स (Sean Williams) ने 23.48 की औसत और 126.38 के स्ट्राइक रेट से 1691 रन बनाए है। इसमें 11 अर्धशतकीय पारियां शामिल थी। इसके अलावा उनकी गेंदबाजी की अगर बात करें तो 28.62 की औसत से 48 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान विलियम्स की इकोनॉमी महज 6.93 की रही है। बता दें कि वह वनडे और टेस्ट में यह ऑलराउंडर अपना योगदान देते रहेंगे। हालांकि जिम्बाब्वे को टी20 विश्व कप में उनकी कमी खलेगी।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, 6 साल बाद इस सीनियर की हुई वापसी, 3 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू