लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)को आईपीएल 2025(IPL 2025) के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। पिछले मैच मे मिली हार के बाद वो आज फिर से मैदान में उतरने को तैयार है। आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होना है। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपनी कमियों को भांपते हुए प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव कर सकती है।
आज होगा SRH और LSG के बीच महामुकाबला
आईपीएल 2025 का सातवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि लखनऊ सुपर जायंट्स इस मैच में अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव करेगी। बल्लेबाजी लाइनअप में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा लेकिन गेंदबाजी में बदलाव की काफी संभावना है। क्योंकि पिछले मुकाबले में दिल्ली से मिली हार की एक बड़ी वजह गेंदबाजों की कमी थी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लखनऊ की गेंदबाजी चरमराई दिखी।
शार्दुल ठाकुर को छोड़कर अन्य गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके। प्रिंस यादव ने सबसे अधिक रन दिए। उन्होंने 4 ओवर में 47 रन दिये। इसके अलावा कोई विकेट भी नहीं लिया जा सका। ऐसे में SRH के खिलाफ खेले जाने मुकाबले के सिए LSG वेस्टइंडीज के 160kmph वाले गेंदबाज को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है।
शमार जोसेफ हो सकते हैं प्लेइंग 11 का हिस्सा
हम यहां जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं उसका नाम शमार जोसेफ है। शमार जोसेफ वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके डेब्यू टेस्ट मैच में उनका शानदार प्रदर्शन, जिसमें उन्होंने सात विकेट लिए और वेस्टइंडीज को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई। जनवरी 2024 में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ का पुरस्कार। वह आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में शामिल हुए है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने शमार जोसेफ को 3 करोड़ रुपए में खरीदा है।
लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11
एडम मार्करम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, अवेश खान, शमार जोसेफ
डिस्क्लेमर: अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा नहीं की है। यह निजी राय है।
ये भी पढ़ें: नई फ्रेंचाइजी लेकिन आदत पुरानी, इस खिलाड़ी ने IPL में खाई रन न बनाने की कसम