बांग्लादेश में 4 तो टीम इंडिया में 3 बड़े बदलाव, करो या मरो मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन घोषित, संजू की सरप्राइज एंट्री 1

टीम इंडिया (Team India): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया (Team India) का अब अगला मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेला जाना है। सुपर 8 राउंड के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।

जिसके चलते टीम इंडिया को जीत मिली। बता दें कि, अब बांग्लादेश और भारत के बीच होने वाले मुकाबले में दोनों टीमें किस प्रकार हो सकती हैं आज हम उस पर चर्चा करेंगे। बांग्लादेश को सुपर 8 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश टीम कर सकती 4 बदलाव

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन अब टीम इंडिया के खिलाफ टीम को अगर जीत हासिल करनी है तो टीम के सभी ही खिलाड़ियों को अपना योगदान देना होगा। जिसके चलते टीम अब अपनी प्लेइंग 11 में 4 बदलाव कर सकती है। क्योंकि, टीम के कुछ खिलाड़ी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।

जिसके चलते बांग्लादेश टीम की प्लेइंग 11 में जेकर अली, तनवीर इस्लाम, शोरफुल इस्लाम और सौम्य सरकार की वापसी हो सकती है। बांग्लादेश अगर इंडिया के खिलाफ मुकाबला हारती है तो टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी।

टीम इंडिया में हो सकते हैं 3 बदलाव

बांग्लादेश में 4 तो टीम इंडिया में 3 बड़े बदलाव, करो या मरो मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन घोषित, संजू की सरप्राइज एंट्री 2

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अभी तक अजेय रही है। लेकिन इसके बाद भी बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव कर सकती है। क्योंकि, अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। जिसके चलते दुबे को बाहर कर अब उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

जबकि इसके अलावा रविंद्र जडेजा को भी बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का भी बल्ला अबतक खामोश रहा है। जिसके चलते कोहली की जगह टीम में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है।

बांग्लादेश टीम की संभावित प्लेइंग 11

सौम्य सरकार, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, तस्कीन अहमद, तनवीर इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

Also Read: बिग ब्रेकिंग: गंभीर नहीं बल्कि वीवीएस लक्ष्मण बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, जिम्बाब्वे दौरे से संभालेंगे जिम्मेदारी