Cricketers becomes father before Marriage: क्रिकेट के मैदान पर अपने खेल से सभी का दिल जीतने वाले क्रिकेटर्स की निजी जिंदगी भी काफी रोचक रही है। कई क्रिकेटर ऐसे रहे जिन्होंने अपने प्यार को शादी के मुकाम तक पहुंचाया, जिसमें भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल का नाम मुख्य रूप से शामिल है। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो शादी के मुकाम तक बाद में पहुंच पाए लेकिन वह पहले ही बाप बन गए।
इस मामले में विदेशी खिलाड़ी ज्यादा आगे हैं लेकिन लिस्ट में एक भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर भी शामिल है, जिसका जिक्र हम आगे करने जा रहे हैं। आइए नजर डालते हैं उन 4 क्रिकेटर पर जिन्होंने शादी से पहले ही आप बनाकर सुर्खियां बटोरी।
1. हार्दिक पांड्या

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी उन क्रिकेटर में से एक हैं, जो शादी से पहले ही बाप बन गए। हार्दिक ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टैनकोविक से की थी। दोनों का पिछले साल ही तलाक हो गया। हालांकि, इससे पहले हार्दिक ने साल 2020 की शुरुआत में नताशा से सगाई की थी और फिर कोविड के दौरान 31 मई 2020 को शादी भी कर ली। बाद में जुलाई में दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बने, जिसका नाम अगस्त्य रखा।
इन दोनों ने 2023 में फिर से शादी की, जिसमें इनका बेटा भी शामिल रहा। हालांकि, फिर साल 2024 की शुरुआत में ही इनके बीच मनमुटाव की ख़बरें आने लगी और बाद में जुलाई में दोनों ने तलाक ले लिया। इनका रिश्ता इस तरह सिर्फ चार साल तक ही चला।
2. डेविड वॉर्नर
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर तीन बेटियों के पिता हैं। उनकी पत्नी का नाम कैंडिस है। इन दोनों की प्रेम कहानी काफी फिल्मी स्टाइल में शुरू हुई थी। इनकी पहली मुलाक़ात सोशल मीडिया पर हुई थी और फिर दोनों प्यार में पड़ गए और अब खुशहाल शादीशुदा लाइफ जी रहे हैं। वॉर्नर भी शादी के पहले ही पिता बन गए थे। उनकी पहली बेटी का जन्म 2014 में हुआ था, जबकि वॉर्नर और कैंडिस की शादी 2015 में हुई थी।
3. जो रूट
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज और हाल ही में भारतीय टीम (Team India) के खिलाफ हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले जो रूट भी शादी के पहले ही पिता बन गए थे। रूट और उनकी पत्नी कैरी कॉट्रेल ने शादी से पहले एक-दूसरे को कई साल तक डेट किया था। रूट ने कॉट्रेल को 2016 में प्रपोज किया था और फिर सगाई भी की। इसके बाद, रूट अगले साल पिता बन गए और बेटे अल्फ्रेड का जन्म हुआ। वहीं 2018 में रूट और कॉट्रेल ने शादी कर ली।
4. विवियन रिचर्ड्स
वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स का अपने समय में अलग ही जलवा था। उन पर काफी सारी हसीनाएं मरती थीं। मैदान के अंदर अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से गेंदबाजों की नाक में दम करने वाले रिचर्ड्स ने अपनी पर्सनालिटी से लड़कियों के दिल में भी खास जगह बना रखी थी। उनका और भारतीय एक्ट्रेस नीना गुप्ता का अफेयर खूब चर्चा में रहा।
इस दौरान नीना गर्भवती भी हो गईं और बेटी मसाबा का जन्म हुआ। हालांकि, बाद में इनका रिश्ता शादी की मंजिल तक नहीं पहुंच पाया और रिचर्ड्स ने मिरियम से शादी कर ली। हालांकि, रिचर्ड्स आज भी नीना के संपर्क में हैं और उन्होंने मसाबा की शादी में भी शिरकत की थी।