Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,6,4,4,4…… 4 फीट के टेम्बा बावुमा ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों को कुटते हुए खेली 180 रन की ऐतिहासिक पारी

6,6,6,6,4,4,4…… 4 फीट के टेम्बा बावुमा ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों को कुटते हुए खेली 180 रन की ऐतिहासिक पारी 1

Temba Bavuma एक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। टेम्बा बावुमा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उन्होंने साल 2020 में एक ऐसी आक्रामक पारी खेली थी जिसका जिक्र आज भी लोग करते हैं।

कौन है ये खिलाड़ी?

6,6,6,6,4,4,4…… 4 फीट के टेम्बा बावुमा ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों को कुटते हुए खेली 180 रन की ऐतिहासिक पारी 2
टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने साल 2020 में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रथम श्रेणी स्कोर बनाया था। उन्होंने (Temba Bavuma)  180 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका के धातक बल्लेबाज टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हुए सभी को हैरान कर दिया था। साल 2020 में 4 दिवसीय फ्रेंचाईजी क्रिकेट टूर्नामेंट में लॉयन्स के लिए खेलते हुए इन्होंने सभी गेंदबाजों को कुटते हुए 282 गेदों का सामना करता हुआ 24 चौकों की मदद से 180 रनों की पारी खेली थी। इन्होंने 63.82 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।

6,6,6,6,4,4,4…… 4 फीट के टेम्बा बावुमा ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों को कुटते हुए खेली 180 रन की ऐतिहासिक पारी 3

इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल

जिस घरेलू टूर्नामेंट में टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma)  ने सभी गेंदबाजों को धोया था उसमें डॉल्फिंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉल्फिंस की टीम ने पहली पारी में 381 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉयन्स 147 रनों पर ही सिमट गई। 234 रनों की बढ़त लेकर डॉल्फिंस ने 195 रनों पर 6 विकेट के नुकसान पर अपनी पारी घोषित कर दी थी। वहीं 430 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉयन्स की टीम 299 रन ही बना सकी थी। इस मैच को डॉल्फिंस की टीम ने 130 रनों से जीता था।

टेम्बा बावुमा के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड्स

इंग्लैंड के खिलाफ शतक: 2023 में, Temba Bavuma ने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीन मैचों में 180 रन बनाए, जिसमें एक मैच जिताऊ शतक भी शामिल था। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें काफी सराहा गया था।

SA20 लीग में चयन: इंग्लैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बाद, Temba Bavuma को SA20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम में शामिल किया गया।

भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण पारियां: Bavuma ने भारत के खिलाफ भी कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। उन्होंने कई मौकों पर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है।

ये भी पढें: बांग्लादेश से मैच जीतते ही टीम इंडिया से आई बुरी खबर, कप्तान की कार का हुआ भयानक एक्सीडेंट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!