IND vs USA

IND vs USA: टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला अमेरिका के खिलाफ खेलने वाली है। इस मैच में अगर वह जीत दर्ज करने में सफल रहते हैं, तो सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। बता दें कि इस समय उनके दो मैचों में दो जीत सहित कुल 4 अंक हैं। भारत बनाम अमेरिका (IND vs USA) ग्रुप-ए में मौजूद बाकी टीमों के लिए काफी अहम रहेगा।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच से पहले अपने अंतिम-11 में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं। दरअसल अबतक खेले गए दो मुकाबलों में कुछ प्लेयर्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। ऐसे में उनके स्थान पर बेंच पर बैठे खिलाड़ियों की एंट्री होती हुई दिखने वाली है। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

IND vs USA: भारतीय टीम में होंगे बड़े बदलाव

Rohit Sharma
Rohit Sharma

12 जून को न्यूयॉर्क में स्थित नसाउ के मैदान पर भारत और अमेरिका (IND vs USA) आमने-सामने होगी। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में दोनों टीमों का ये तीसरा मुकाबला होगा। दोनों ही टीमें अपने पहले दो मैच जीत चुकी है। इस मैच को जो भी टीम जीतेगी, उसका अगले राउंड के लिए स्थान पक्का हो जाएगा।

भारतीय टीम मैनेजमेंट इस अहम मुकाबले से पहले प्लेइंग इलेवन से कुछ खिलाड़ियों की छुट्टी करने वाली है। इनमें विराट कोहली (Virat Kohli), रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे व मोहम्मद सिराज शामिल हैं।

शर्मनाक रहा है अब तक का प्रदर्शन

टीम इंडिया (Team India) की ओर से इस विश्व कप में विराट कोहली पहले दो मैचों को मिलाकर केवल 5 रन ही बना सके। शिवम दुबे (Shivam Dube) का भी कुछ ऐसा ही हाल है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आयरलैंड के खिलाफ शून्य तो पाकिस्तान के खिलाफ 3 रन बनाए। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दो मैचों में एक भी रन या विकेट अपने नाम कर पाने में असफल रहे हैं। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के नाम दो मुकाबलों में एक ही विकेट दर्ज है।

ये धुरंधर खिलाड़ी करेंगे टीम में रिप्लेस

अमेरिका के खिलाफ निर्णायक मुकाबले से पहले भारतीय टीम में 4 अहम बदलाव होने वाले हैं। विराट कोहली की जगह यशस्वी जयसवाल, शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन (Sanju Samson), रवींद्र जडेजा के स्थान पर कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को युजवेंद्र चहल रिप्लेस कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

अमेरिका के खिलाफ भारत का संभावित-11

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

 

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप जीतने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के रेपिस्ट खिलाड़ी पर मेहरबान हुए रोहित, साम दाम दंड भेद लगाकर टीम में करा ही लिया शामिल