Team India
Team India

BCCI की मैनेजमेंट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है और इस टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है। शुभमन गिल की अगुआई में जल्द ही भारतीय टीम जिम्बाब्वे के लिए प्रस्थान करती हुई दिखाई देगी।

लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से पहले ही भारतीय मैनेजमेंट को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल बात यह है कि, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। इसके बाद टीम इंडिया के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

जिम्बाब्वे दौरे से पहले चोटिल हुए Team India के ये खिलाड़ी

Deepak Chahar
Deepak Chahar

दीपक चाहर

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर IPL 2024 में खेलते हुए दिखाई दिए थे और इस टूर्नामेंट के दौरान ही ये चोट कई वजह से टीम से अलग हो गए थे। इसके बाद खबर आई थी कि, ये बीसीसीआई की मैनेजमेंट की टच में हैं और इन्हें एनसीए में भेजा जा सकता है। मगर बाद में ये खबरें भी पूरी तरह से गलत साबित हुईं। दीपक चहर (Deepak Chahar) का करियर इंजरी से खासा प्रभावित रहा है।

मयंक यादव

तेज गेंदबाज मयंक यादव जब आईपीएल 2024 में गेंदबाजी के लिए मैदान में आए तो इन्होंने अपनी रफ्तार से सभी को दीवाना कर लिया। इनकी स्पीड को देखने के बाद कहा जाने लगा कि, आगामी समय में ये भारतीय टीम के लिए बेहतरीन तेज गेंदबाज के रूप में उभरेंगे। लेकिन बीच टूर्नामेंट के दौरान ही ये चोट का शिकार हो गए। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर ये चोटिल न होते तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें जिम्बाब्वे सीरीज में मौका दिया जाता।

प्रसिद्ध कृष्णा

बेहतरीन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को ईशांत शर्मा के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा था मगर इंजरी की वजह से इनका करियर शुरू होने से पहले ही समाप्त होने की कगार पर आ चुका है। कहा जा रहा है कि अगर ये चोटिल न होते तो मौजूदा समय में ये भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक होते।

शिखर धवन

टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पिछले कुछ सालों से खराब फॉर्म और इंजरी की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट ने अब इनके नाम के ऊपर विचार करना भी बंद कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – रोहित शर्मा से अचानक छिनी गई टीम इंडिया की कप्तानी, अब केएल राहुल होंगे भारत के नए कैप्टन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...