IPL 2025 के आगाज में अब सिर्फ कुछ घंटों का वक्त ही बचा है। पहला मुकाबला 22 मार्च यानी कल कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने प्लेऑफ की 4 टीमों का ऐलान कर दिया है। तो आइए चलिए देखें कौन कौन सी टीमें प्लेऑफ में पहुंचेगी।
IPL 2025 के लिए दिग्गजों ने चुनी अपनी टॉप 4
वीरेंद्र सहवाग
मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स.
एडम गिलक्रिस्ट
पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस.
रोहन गावस्कर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस.
हर्षा भोगले
सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु.
शॉन पोलाक
मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स.
मनोज तिवारी
सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाईट राइडर्स.
साइमन डोल
चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाईट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स.
माइकल वॉन
गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाईट राइडर्स और पंजाब किंग्स.
मपुमेलेलो मबांग्वा
सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाईट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स.
IPL 2025: कप्तानओं को बड़ी राहत
IPL 2025 में कप्तानों को स्लो ओवर रेट के कारण मैच बैन से राहत मिलेगी। बीसीसीआई ने इस नियम में बदलाव किया है। अब स्लो ओवर रेट के कारण कप्तानों पर मैच बैन नहीं लगेगा। इसके बजाय, उन्हें डिमेरिट पॉइंट्स दिए जाएंगे। अपराध की गंभीरता के आधार पर कप्तान को डिमेरिट अंक दिए जाएंगे। ये डिमेरिट अंक तीन साल की अवधि के लिए जारी रहेंगे।
लेवल 1 के अपराध पर डिमेरिट पॉइंट्स के साथ 25 से 75 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जाएगा, जिसकी गणना अगले तीन वर्षों के लिए की जाएगी। लेवल 2 का अपराध, यदि बिल्कुल गंभीर माना जाता है, तो चार डिमेरिट पॉइंट्स का परिणाम होगा। प्रत्येक 4 डिमेरिट पॉइंट के लिए मैच रेफरी 100 प्रतिशत जुर्माना या अतिरिक्त डिमेरिट पॉइंट के रूप में जुर्माना लगा सकता है। इन डिमेरिट पॉइंट के कारण भविष्य में मैच पर बैन लग सकता है। लेकिन स्लो ओवर रेट के लिए मैच पर बैन तुरंत नहीं लगाया जाएगा।
इस नियम के बदलाव से फायदे
कप्तानों को स्लो ओवर रेट के कारण मैच बैन का डर नहीं रहेगा। टीमों को स्लो ओवर रेट के कारण महत्वपूर्ण मैचों में अपने कप्तान के बिना नहीं खेलना पड़ेगा। मैचों में समय की पाबंदी को बनाए रखने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से एक दिन पहले बदला KKR का होम ग्राउंड, ईडन गार्डन के बजाए इस मैदान पर खेलेगी रहाणे की टीम