Posted inक्रिकेट (Cricket)

4 बेहद चौंकाने वाले नाम, जो WPL मेगा ऑक्शन में हुए अनसोल्ड, लिस्ट में स्टार्क की बीवी भी शामिल

4 बेहद चौंकाने वाले नाम, जो WPL मेगा ऑक्शन में हुए अनसोल्ड, लिस्ट में स्टार्क की बीवी भी शामिल

WPL Mega Auction 2026:  WPL 2026 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन हो रहा है। नीलामी की प्रक्रिया नई दिल्ली में जारी है। इस दौरान सभी 5 टीमों को कुल 73 स्लॉट भरने हैं, जिसमें 23 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के हैं। इसी वजह से फैंस को नीलामी में काफी रोमांच देखने को मिल रहा है।  अब तक के मेगा ऑक्शन में सबसे महंगी भारतीय स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा रहीं, जिन्हें यूपी वॉरियर्स ने 3.20 करोड़ में खरीदा।

यूपी ने दीप्ति के लिए RTM का इस्तेमाल किया। पहले 50 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया था लेकिन फिर यूपी ने भी दिलचस्पी दिखाई और डीसी ने विचार कर 3.20 करोड़ का अमाउंट ऑफर किया, जिसे यूपी की टीम ने मैच कर लिया।

इन खिलाड़ियों के हाथ भी WPL के मेगा ऑक्शन में लगी बड़ी रकम

4 बेहद चौंकाने वाले नाम, जो WPL मेगा ऑक्शन में हुए अनसोल्ड, लिस्ट में स्टार्क की बीवी भी शामिल

WPL के मेगा ऑक्शन में दीप्ति शर्मा ही नहीं, बल्कि कई अन्य खिलाड़ियों की भी किस्मत चमक गई। न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर को एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने खरीदा और 3 करोड़ रुपये खर्च किए। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ में खरीदा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग नई टीम का हिस्सा बनीं और उन्हें यूपी वारियर्स ने 1.90 करोड़ में खरीदा।

वेस्टइंडीज की चिनेल हेनरी पर भी पैसों की बारिश हुई और उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 1.30 करोड़ में खरीदा। महिला वर्ल्ड कप में अपनी स्पिन से बल्लेबाजों को छकाने वाली युवा भारतीय स्पिनर श्री चरनी भी करोड़पति बन गईं और उन्हें भी दिल्ली ने ही 1.30 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की फिबी लिचफील्ड को यूपी वारियर्स ने 1.20 करोड़ और दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट को 1.1 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा।

WPL के मेगा ऑक्शन में ये 4 चौंकाने वाले नाम रहे अनसोल्ड

अब तक के WPL मेगा ऑक्शन में जहां कई खिलाड़ियों पर खूब पैसों की बारिश हुई है, वहीं कुछ को निराश भी होना पड़ा है और उन्हें खरीददार नहीं मिला है। हालांकि, इन प्लेयर्स को बाद के राउंड में कोई टीम अपना हिस्सा बना सकती है लेकिन फिलहाल के लिए ये अनसोल्ड हैं। इस लेख में हम आपको ऐसे ही 4 प्लेयर्स का नाम बताने जा रहे हैं:

1. एलिसा हीली

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को WPL के मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला, जिनका बेस प्राइस 50 लाख है। मार्की प्लेयर्स के सेट में हीली का नाम सबसे पहले आया लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। हीली अभी तक डब्ल्यूपीएल में यूपी वारियर्स का हिस्सा थीं लेकिन इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया था। वहीं, अब मेगा ऑक्शन में वो अनसोल्ड रही हैं।

WPL में यूपी वारियर्स के लिए दो सीजन में हीली ने 17 मैचों में 26.75 की औसत से 428 रन बनाए। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में 162 मैचों में 25.45 की औसत से 3054 रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि बाद में मिचेल स्टार्क की पत्नी को कोई खरीदता है या नहीं।

2. ग्रेस हैरिस

ऑस्ट्रेलिया की स्पिन ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस को भी यूपी वारियर्स ने WPL के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज किया था। बड़े हिट लगाने के लिए मशहूर गेंदबाजी में ऑफ स्पिन भी कर लेती हैं। इसी वजह से उम्मीद थी कि स्पिन ऑलराउंडर को शायद कोई ना कोई टीम खरीद ही लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 30 लाख की बेस प्राइस वाली हैरिस को अनसोल्ड रहना पड़ा है।

3. तजमीन ब्रिट्स

दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी बल्लेबाज तजमीन ब्रिट्स को निराशा हाथ लगी और उन्हें भी WPL के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। ब्रिट्स का बेस प्राइस 30 लाख है लेकिन पहले राउंड में उन्हें किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। ब्रिट्स ने हाल ही में महिला वर्ल्ड कप में कुछ बेहतरीन पारियां खेली थी लेकिन इसके बावजूद उनके ऊपर पहली बार में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया है।

4. अलाना किंग

ऑस्ट्रेलिया की 30 वर्षीय गेंदबाजी ऑलराउंडर अलाना किंग को भी WPL के मेगा ऑक्शन में निराशा झेलनी पड़ी है। 40 लाख के बेस प्राइस वाली इस खिलाड़ी को किसी ने भी नहीं खरीदा है। किंग इससे पहले पिछले सीजन यूपी वारियर्स का हिस्सा थीं लेकिन उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था और नीलामी से पहले रिलीज कर दिया गया था।

FAQs

WPL के मेगा ऑक्शन में अभी तक किस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा पैसे मिले हैं?
WPL के मेगा ऑक्शन में अभी तक दीप्ति शर्मा (3.20 करोड़) को सबसे ज्यादा पैसे मिले हैं।
WPL का मेगा ऑक्शन कहां हो रहा है?
WPL का मेगा ऑक्शन दिल्ली में हो रहा है ।

यह भी पढ़ें: माइकल वॉन ने टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद X पर लिए मजे, तो वसीम जाफर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!