'40 sixes-29 fours', second Virat Kohli's riyan parag bat thundered in Syed Mushtaq, 510 runs ruined the career of the bowlers.

विराट कोहली (Virat Kohli): वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर बोल रहा है और वह इस वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामले में इस समय तीसरे स्थान पर काबिज है। जबकि बात करें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में तो टीम इंडिया के दूसरे विराट कोहली माने जा रहे हैं युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) का भी बल्ला जमकर बोल रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रियान पराग की बल्लेबाजी ने सभी का दिल जीत लिया है। रियान पराग ने इस ट्रॉफी में बेहद ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है।

रियान पराग ने बनाए 510 रन

'40 छक्के-29 चौके', सैयद मुश्ताक में खूब गरजा दूसरे विराट कोहली का बल्ला, 510 रन कूट गेंदबाजों का करियर किया बर्बाद 1

Advertisment
Advertisment

भारतीय घरेलू क्रिकेट में खेले जा रहे हैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में असम की तरफ से खेलते हुए युवा बल्लेबाज रियान पराग का बल्ला जमकर बोला है। बता दें कि, रियान पराग मात्र 10 मैचों में ही 85 की औसत से 510 रन बनाए और इस दौरान वह चार बार नॉट आउट भी रहे हैं। जबकि उनके बल्ले से 10 पारी में 7 अर्थशतक निकले हैं। वहीं, रियान पराग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 31 चौके और 40 छक्के जुड़ चुके हैं। रियान पराग की शानदार बल्लेबाजी के आगे कई गेंदबाजों ने घुटने टेक दिए हैं।

माने जा रहे हैं दूसरे विराट कोहली

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रियान पराग की शानदार बल्लेबाजी देखकर अब उनको भारतीय टीम का दूसरा विराट कोहली माना जा रहा है। क्योंकि, उन्होंने इससे पहले देवधर ट्रॉफी में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। जबकि उनकी शानदार बल्लेबाजी को देखकर भारतीय फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि आगे चलकर रियान पराग भी विराट कोहली जैसे ही बल्लेबाजी करते दिखेंगे।

गेंदबाजी में भी किया है कमाल

भारतीय युवा खिलाड़ी रियान पराग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केवल बल्लेबाजी में नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते दिखे हैं। अब तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 मैचों में उन्होंने 11 विकेट झटक हैं। वहीं, उन्होंने मुंबई के खिलाफ मात्र 9 रन देकर 3 विकेट झटके थे।

Also Read: मैच हाइलाइट्स: ’47 चौके- 9 छक्के’ वर्ल्ड चैंपियन को मिली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 रनों से करारी हार, अहमदाबाद में कंगारू टीम पड़ी इंग्लैंड पर भारी

Advertisment
Advertisment