'47 चौके-4 छक्के', केएल राहुल ने काटा बवाल, टेस्ट में दिखाई टी20 वाली बैटिंग, गेंदबाजों का भूत उतारते हुए कूटे 337 रन 1

केएल राहुल (KL Rahul): भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2024 के बाद से क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आए हैं। क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में राहुल को मौका नहीं मिला था। जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में उन्हें आराम दिया गया था। लेकिन अब केएल राहुल दोबारा से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं।

क्योंकि, 2 अगस्त से खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया में जगह मिली है। वहीं, आज हम बात करेंगे कि, केएल राहुल ने कैसे अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते अकेले ही गेंदबाजों का भूत बना दिया था और 337 रन बनाए थे।

Advertisment
Advertisment

KL Rahul ने खेली थी 337 रनों की मैराथन पारी

'47 चौके-4 छक्के', केएल राहुल ने काटा बवाल, टेस्ट में दिखाई टी20 वाली बैटिंग, गेंदबाजों का भूत उतारते हुए कूटे 337 रन 2

टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने क्रिकेट करियर में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2014-15 में कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में मैराथन पारी खेली थी। इस मैच में केएल राहुल ने उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों का भरता बना दिया था और 337 रन बनाए थे।

केएल राहुल ने 448 गेंदों में 75 की स्ट्राइक रेट से 47 चौके और 4 छक्कों की मदद से 337 रन बनाने में सफल रहे थे। जिसके चलते पहली पारी में कर्नाटक टीम 719 रन बनाने में सफल रही थी। केएल राहुल द्वारा खेली गई यह पारी अभी भी भारतीय क्रिकेट फैंस के जुबान पर रहती हैं। वहीं, इस मुकाबले की दूसरी पारी में केएल राहुल ने 33 गेंदों में 43 रन बनाए थे।

श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज

टीम इंडिया को 27 जुलाई से श्रीलंका के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। जबकि इसके बाद 2 अगस्त से टीम कोलोंबो के मैदान पर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। बता दें कि, वनडे सीरीज में केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर मौका मिला है।

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते उनका खेलना तय माना जा रहा है। केएल राहुल का पिछले कुछ सालों में वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन भी शानदार रहा है। जिसके चलते उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।

राहुल के पास है खुद को साबित करने का आखिरी मौका

बता दें कि, केएल राहुल को भले ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला है। लेकिन उन्हें आगे टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करना होगा।

जिसके चलते साल 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल को मौका मिल सकता है। क्योंकि, अब टीम में कई ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। जिनका प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्हें भी आगे मौका दिया जा सकता है।

Also Read: इस बड़े टूर्नामेंट में भारत की नाक कटाने पर तुले हैं पृथ्वी शॉ, मात्र 8 रन के साथ ही खत्म हुआ करियर, अब गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका