Posted inक्रिकेट (Cricket)

5 बल्लेबाज-3 विकेटकीपर-4 ऑलराउंडर्स को मौका, तो पंत नए उपकप्तान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: अगले साल आईसीसी का एक और बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। दरअसल हम बात आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की कर रहे हैं। पाकिस्तान आगामी टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है। बता दें कि करीब 7 साल बाद इसका आयोजन किया जाएगा। इससे पहले साल 2017 में यह खेला गया था।

पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। देखना है 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में कौन सी टीम बाजी मारने में सफल रहती है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की भविष्यवाणी करने जा रहे हैं। इसके मुताबिक ऋषभ पंत नए उपकप्तान होंगे। वहीं टीम में 5 बल्लेबाज-3 विकेटकीपर-4 ऑलराउंडर्स शामिल किए जाएंगे। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

रोहित शर्मा होंगे Champions Trophy 2025 में कप्तान

Rohit Sharma

पाकिस्तान में आयोजित होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में रोहित शर्मा के हाथों में टीम इंडिया की कमान रह सकती है। दरअसल आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 खत्म होने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह इसकी घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने बताया है कि हिटमैन आगामी टूर्नामेंट के दौरान भारत की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। वहीं अधिकतर प्लेयर वही होंगे जो टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे।

ऋषभ पंत होंगे टीम के नए उपकप्तान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत के उपकप्तान की भूमिका में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिखाई दे सकते हैँ। दरअसल ये खिलाड़ी भविष्य का कप्तान बताया जा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट पंत के हाथों में ये बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई की है। ऐसे में दिल्ली के इस क्रिकेटर के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है।

3 विकेटकीपर-4 ऑलराउंडर्स को मौका

टीम इंडिया के 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड की अगर बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में ईशान किशन, केएल राहुल व ऋषभ पंत के रूप में तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों को शामिल किया जा सकता है। साथ ही हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल के रूप में 4 ऑलराउंडर खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं। भारत का स्क्वॉड कैसा रह सकता है, आइए देखें।

Champions Trophy 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

 

यह भी पढ़ें: कोच गौतम गंभीर के निशाने पर हैं ये 5 खिलाड़ी, हर बात में करते अपनी मनमानी, अब बांग्लादेश सीरीज के बाद टीम इंडिया से होंगे बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!