Posted inक्रिकेट (Cricket)

5 बड़े कारण, क्यों Shubman Gill नहीं बल्कि Shreyas Iyer को भारत का अगला ODI कप्तान बना रहे BCCI और कोच गंभीर

5 बड़े कारण, क्यों Shubman Gill नहीं बल्कि Shreyas Iyer को भारत का अगला ODI कप्तान बना रहे BCCI और कोच गंभीर 1

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट में इस वक्त कप्तानी को लेकर बड़ा विचार विमर्श किया जा रहा है। क्योंकि रोहित शर्मा 2027 के वनडे विश्व कप तक भारतीय टीम में टिक पाएंगे या नहीं इसको लेकर लगातार सवाल उठ रहा है। और फिर दूसरा पहलू यह भी है कि रोहित के बाद भारत का नया वनडे कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को होना चाहिए या शुभमन गिल को होना चाहिए इसको लेकर भी डिबेट हो रही है।

लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 बड़े कारणों के बारे में बताएंगे कि क्यों टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई शुभमन गिल नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारत की वनडे टीम का नया कप्तान बनने के बारे में विचार कर रही है। तो चलिए विस्तार से हम आपको उन पांच बड़े कारणों के बारे में आपको बताते हैं।

(1) श्रेयस अय्यर का लीडरशिप एक्सपीरियंस

shreyas iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ सालों में अपनी कप्तानी में प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। श्रेयस ने बतौर कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 में ट्रॉफी जितायी। और उसके बाद 2025 आईपीएल में पंजाब किंग्स जैसी टीम को पहली बार में ही फाइनल ले गए।

जहां पर टीम जरूर हार गई लेकिन बतौर बल्लेबाज और बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन ने हर किसी का दिल जीता है। यही वजह है कि गौतम गंभीर और बीसीसीआई कहीं ना कहीं अय्यर के ऊपर नए वनडे कप्तान का दाव खेल सकती है।

(2) मिडिल ऑर्डर में स्टेबिलिटी और शानदार परफॉर्मेंस

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मिडिल ऑर्डर में अगर श्रेयस के बल्लेबाजी औसत की बात की जाए तो वह 47 से ऊपर का है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वह भारत की ओर से हाईएस्ट स्कोर थे।

और एक खास बात जो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के पास तमाम भारतीय बल्लेबाजों से बेहतर है वह है मिडिल ओवर में स्पिनर्स के खिलाफ रन बनाने की कला। क्योंकि श्रेयस अय्यर मिडिल ओवर में स्पिनर्स को गेंद डालने का मौका नहीं देते हैं। क्योंकि तेज स्ट्राइक रेट से वह रन बनाते हैं और यही उनके फेवर में भी जाता है। 2023 के वनडे विश्व कप में भी श्रेयस अय्यर ने सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 500 से ऊपर रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान, अभिषेक-गिल ओपनर, नंबर 3-4-5 पर तिलक, सूर्या, संजू

(3) शुभमन गिल का वर्कलोड मैनेजमेंट कम करने अय्यर को बनाया जा सकता कप्तान

भारतीय टीम के टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान शुभमन गिल को हाल ही में टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। फिलहाल शुभमन गिल T20 फॉर्मेट में उप कप्तानी भी कर रहे हैं। ऐसे में उनके ऊपर वर्कलोड काफी ज्यादा रहेगा और बीसीसीआई शुभमन गिल के ऊपर तीनों फॉर्मेट की कप्तानी का बोझ नहीं डालना चाहेगा।

ऐसे में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को वनडे फॉर्मेट की कप्तानी मिल सकती है। सूर्यकुमार यादव के बाद शुभमन गिल भारत की T20 टीम के भी कप्तान बन सकते हैं। ऐसे में तीनों फॉर्मेट की कप्तानी उन्हें मिलना बेहद मुश्किल है। और यहां पर श्रेयस अय्यर को वनडे की कप्तानी मिल सकती है।

(4) प्रेशर झेलने में शुभमन से बेहतर श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बात की जाए तो जब बात दबाव की आती है तो हमने देखा है कि श्रेयस अय्यर ज्यादातर निखरते हुए नजर आए हैं। चाहे वह आईपीएल 2025 का पूरा सीजन देखें जहां-जहां दबाव भरी स्थिति आई है वहां पर श्रेयस अय्यर हमेशा आगे दिखाई दिए हैं। तो वही शुभमन गिल दबाव में बिखरते हुए भी दिखाई दिए हैं।

आईपीएल में कई ऐसे मौके आए जब गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए शुभमन गिल काफी पैनिक करते हुए दिखाई दिए जिसका नतीजा टीम को हर से भी भुगतना पड़ा। हाल ही में टेस्ट सीरीज के दौरान भी जब इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू की थी तो शुभमन गिल के पास कोई भी प्लानिंग नहीं थी। ऐसे में इस स्थिति में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ज्यादा बेहतर प्रेशर को झेलने में माहिर है।

(5) टीम बैलेंस और फ्यूचर प्लानिंग

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की मौजूदा उम्र 30 साल है। श्रेयस अय्यर के पास अच्छा खासा अनुभव है. कप्तानी करते हुए भी उनको लगभग 5 साल से ज्यादा का समय हो गया है और यह बतौर भारतीय कप्तान एक परफेक्ट उम्र है जब वह भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

दूसरी ओर अगर शुभमन गिल की बात की जाए तो शुभमन गिल को श्रेयस अय्यर का डिप्टी बनाते हुए उन्हें ग्रूम किया जा सकता है। श्रेयस अय्यर चार से पांच साल तक भारतीय टीम की वनडे कप्तानी संभाल सकते हैं। तब तक शुभमन गिल की उम्र भी 27 -28 के आसपास हो जाएगी और शुभमन गिल को भी वनडे की कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव हो जाएगा।

ऐसे में बीसीसीआई श्रेयस अय्यर के ऊपर ज्यादा भरोसा जता रही है। हाल ही में एक रिपोर्ट भी सामने आई थी की रोहित शर्मा अगर रिटायरमेंट अनाउंस करते हैं तो श्रेयस अय्यर भारतीय वनडे टीम के नए कप्तान बनने की दावेदारी में सबसे आगे चल रहे हैं।

श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ समय में जिस तरीके से कप्तानी में प्रदर्शन किया है। खासतौर पर खुद रन बनाकर टीम को आगे रखा है बीसीसीआई इन सारी चीजों को अच्छी तरीके से देख रहा है। यही वजह है कि श्रेयस अय्यर इस वक्त कप्तानी की रेस में काफी आगे आ गए हैं।

FAQs

शुभमन गिल इस वक्त किस फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान है?

शुभमन गिल टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान है।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!