WTC 2025: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस टेस्ट सीरीज में अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारतीय टीम ने 2-1 से इस सीरीज में बढ़त बना ली है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) के हिसाब से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए ही नहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के लिए भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. वहीं एक भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC 2023-25) के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के रेस में आगे निकल गया है. आज के इस लेख में हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज की रेस में सबसे आगे हैं.
यशस्वी जायसवाल
इस लिस्ट में पहले नंबर पर यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयशिप 2025 (WTC 2025) के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज की रेस में सबसे आगे यशस्वी जायसवाल हैं. यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ बैक टू बैक दोहरा शतकीय पारी खेलने के बाद से ये कमाल किया है.
बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने अब तक 7 मुकाबलों के 13 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 861 रन बनाए हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) टॉप स्कोरर में नंबर 1 पर मौजूद हैं. फिलहाल यशस्वी जायसवाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज रेस में पहले नंबर पर हैं.
उस्मान ख्वाजा
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर उस्मान ख्वाजा का नाम शामिल है. उस्मान ख्वाजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में के लिए अब तक 20 पारियों में 45 की औसत से 855 रन बनाए हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) के लिए टॉप स्कोरर में नंबर 2 पर मौजूद हैं. यशस्वी जायसवाल के तरह ही उस्मान ख्वाजा इस रेस में बने हुए हैं. बता दें कि फिलहाल उस्मान ख्वाजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज रेस में दूसरे नंबर पर हैं.