5 cricketers who can become 'Player of the Series' of WTC 2023-25, these Indian players are at the forefront of the race

जैक क्रॉली

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जैक क्रॉली का नाम शामिल है. जैक क्रॉली ने अब तक 15 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 706 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. जी हां इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) के लिए टॉप स्कोरर में नंबर 3 पर जैक क्रॉली मौजूद हैं. यशस्वी जायसवाल और उस्मान ख्वाजा की तरह जैक क्रॉली भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए अभी से दावेदारी पेश कर रहे हैं.

मिचेल स्टार्क

इस लिस्ट में अगले नंबर पर मिचेल स्टार्क का नाम शामिल है. बता दें कि मिचेल स्टार्क ने अब तक 17 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 43 विकेट हासिल किया है. इसी वजह से टॉप विकेट टेकर की लिस्ट में मौजूदा समय में पहले नंबर पर मिचेल स्टार्क का नाम शामिल है. मिचेल स्टार्क भी अपने घातक गेंदबाजी के दम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC 2023-25) के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं. मिचेल स्टार्क 26 की औसत से केवल 17 पारियों में 43 विकेट हासिल किया है.

पैट कमिंस

इस लिस्ट में 5वां और आखिरी नाम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का है. बता दें कि पैट कमिंस भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC 2023-25) के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए अभी से दावदेरी पेश कर रहे हैं. पैट कमिंस ने अब तक 19 पारियों में गेंदबाजी की है और 25 की औसत से 42 विकेट हासिल किया है. पैट कमिंस फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है. इतना ही नहीं प्लेयर ऑफ द मैच के लिए दावेदारी पेश करने वाले 5वें खिलाड़ी भी हैं.

यह भी पढ़ें-राजकोट में ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ बन अपने पिता पर निशाना साध गए रविन्द्र जडेजा, इन शब्दों से अपने पापा को दिखाया नीचा

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki