2015 से 2020 के बीच डेब्यू करने वाले यह 5 भारतीय खिलाड़ी आज जी रहे गुमनामी की जिंदगी, बर्बाद हो गया पूरा करियर 1

भारतीय खिलाड़ी: क्रिकेट में भारत को एक खेल की तरफ नहीं बल्कि धर्म की तरह पूजा जाता है। जिसके चलते भारत में हर एक क्रिकेट प्रेमी टीम इंडिया के लिए खेलना चाहता है। जिसके चलते भारत में खेलने वाले खिलाड़ियो को काफी लाइमलाइट और पैसे भी मिलते हैं। इस समय टीम इंडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को काफी लाइमलाइट मिलता है। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते कोहली और रोहित की फैन फोल्लोविंग भी बहुत ज्यादा है।

लेकिन टीम इंडिया में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं। जिनका डेब्यू भारत के लिए हुआ। लेकिन अब इन खिलाड़ियों को कोई नहीं जानता है और ये खिलाड़ी काफी गुमनामी की जिंदगी जीते हैं। आज हम आपको 5 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो की 2015 से 2020 के बीच डेब्यू टीम इंडिया के लिए किए हैं। लेकिन अब इन खिलाड़ियों को कोई याद भी नहीं रखा है।

Advertisment
Advertisment

यह 5 भारतीय खिलाड़ी आज जी रहे गुमनामी की जिंदगी, बर्बाद हो गया पूरा करियर

2015 से 2020 के बीच डेब्यू करने वाले यह 5 भारतीय खिलाड़ी आज जी रहे गुमनामी की जिंदगी, बर्बाद हो गया पूरा करियर 2

एस अरविंद (Sreenath Aravind)

टीम इंडिया के लिए साल 2015 में डेब्यू कर चुके तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद (Sreenath Aravind) अब बेहद ही गुमनामी की जिंदगी जीते हैं और यह खिलाड़ी इस समय क्या कर रहा है किसी भी पता नहीं है। श्रीनाथ अरविंद ने टीम इंडिया के लिए साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था। इस मुकाबले में श्रीनाथ अरविंद (Sreenath Aravind) ने 3.4 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट झटके थे। श्रीनाथ अरविंद को इसके बाद टीम इंडिया में मौका नहीं मिला। जिसके चलते अब यह खिलाड़ी गुमनाम हो गए हैं।

श्रीनाथ अरविंद ने आईपीएल 2011 में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) टीम की तरफ से डेब्यू किया था। आईपीएल में श्रीनाथ अरविंद 38 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 45 विकेट झटके हैं। श्रीनाथ अरविंद का आईपीएल में बेस्ट परफॉरमेंस 14 रन देकर 4 विकेट है। लेकिन अब श्रीनाथ अरविंद आईपीएल में भी नहीं खेलते हैं और उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2017 में खेला था। एक बेहतरीन गेंदबाज होने के बाऊजुद अरविंद ना तो आईपीएल में ही लंबा खेल सके और न ही टीम इंडिया के लिए दोबारा वापसी कर पाए।

बरिंदर सरन (Barinder Sran)

इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन (Barinder Sran) का है। बता दें कि, साल 2016 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुकें बरिंदर सरन अब गुमनाम हो गए हैं। बरिंदर सरन इस समय क्या कर रहे हैं और क्रिकेट खेल भी रहे हैं या नहीं या किसी को पता नहीं है। जिसके चलते इस खिलाड़ी का भी टीम इंडिया में डेब्यू करने के बाद करियर बर्बाद हो गया है। बरिंदर सरन ने टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में डेब्यू किया था।

Advertisment
Advertisment

बरिंदर सरन अबतक भारतीय टीम के लिए 6 वनडे और 2 टी20 मैच खेल चुकें हैं। वनडे में सरन के नाम 7 विकेट है। वनडे में बरिंदर सरन का बेस्ट प्रदर्शन 56/3 रन है। जबकि बरिंदर सरन 2 टी20 मैचों में 6 विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं। उनका टी20 में बेस्ट प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट है। वहीं, आईपीएल में भी बरिंदर सरन खेल चुकें हैं और उन्होंने अबतक आईपीएल में 24 मैच खेलें हैं। सरन का आईपीएल में डेब्यू साल 2015 में हुआ था। 24 मैच में सरन ने 18 विकेट झटके हैं।