5 legendary Indian players who played for Team India in the 2023 ODI World Cup, but will now not be able to play in the T20 World Cup 2024

Team India: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारतीय टीम ने की थी. वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपने शानदार खेल प्रदर्शन के दम पर फाइनल तक का सफर किया था. हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया (Team India) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 को गंवाने के बाद से टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियां शुरू कर दी थी.

हालांकि, भारतीय क्रिकेट फैंस अभी से टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड को लेकर सवाल कर रहे हैं. वहीं कुछ फैंस का ये तक दावा कर रहे हैं कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जिन खिलाड़ियों को भारतीय टीम के स्क्वॉड में जगह दी गई थे वहीं खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारतीय टीम के हिस्सा होंगे. हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने वाले 5 खिलाड़ियों को बीसीसीआई टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में शायद ही मौका दे. आखिरी कौन हैं वो 5 खिलाड़ी आगे आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल

5 legendary Indian players who played for Team India in the 2023 ODI World Cup, but will now not be able to play in the T20 World Cup 2024

केएल राहुल की गिनती भारत के सबसे शानदार विकेटकीपर बल्लेबाजों में की जाती है. भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के स्क्वॉड में शामिल किया गया था और उन्होंने कई मुकबलों में भारतीय टीम को अपने दम पर जीत भी दिलाई थी लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में उनको मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.

केएल राहुल ने भारत के लिए आखिरी बार टी-20 क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला था और उसके बाद से उन्हें अब तक मौका नहीं मिला है. सुत्रों की माने तो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका मिलना भी मुश्किल लग रहा है. लेकिन केएल राहुल को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका मिलेगा या नहीं इसको लेकर अब तक आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.

मोहम्मद शमी

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोहम्मद शमी का नाम शामिल है. भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने घातक गेंदबाजी से सबको हैरान करके रख दिया था.

Advertisment
Advertisment

शमी भारत के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट भी हासिल करने में सफल हो गए थे लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल की तरह ही मोहम्मद शमी को भारतीय टीम के स्क्वॉड में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. हालांकि, इसके बारे में आधिकारिक तौर पर तो कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन शमी का टी-20 वर्ल्ड कप में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.

शार्दुल ठाकुर

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल है. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मौका दिया गया था. उन्होंने शुरुआती मुकाबलों में भारतीय टीम के तरफ से खेला भी था और अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित भी किया था.

हालांकि, टी-20 फार्मेट में शार्दुल ठाकुर ने अब तक कुछ खास कमाल नहीं किया है और इसी वजह से टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम के स्क्वॉड में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. जी हां केएल राहुल मोहम्मद शमी की तरह ही शार्दुल ठाकुर का भी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. लेकिन इसको लेकर भी अब तक किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

आर अश्विन

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आर अश्विन का नाम शामिल है. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर आर अश्विन को भी वनडे वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के स्क्वॉड में मौका दिया गया था लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अश्विन को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. दरअसल, आर अश्विन एक शानदार खिलाड़ी माने जाते हैं लेकिन वो 37 साल के हो चुके हैं और क्रिकेट की दुनिया में 35-36 साल के बाद से प्रभावशीलता कम होने लगती है और इसी वजह से उनको मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.

इसके अलावा आर अश्विन का रिकॉर्ड भी टी-20 क्रिकेट में कुछ खास नहीं और कई युवा खिलाड़ी अपने शानदार खेल प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में दावेदारी पेश कर रहे हैं इसी वजह से आर अश्विन को भी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आर अश्विन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के स्क्वॉड में शामिल होंगे या नहीं इसको लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है.

श्रेयस अय्यर

लिस्ट में 5वें और आखिरी नंबर पर श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने शानदार खेल प्रदर्शन के दम पर धमाल मचा दिया था. श्रेयस अय्यर ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप में कई मुकाबलों में जीत दिलाई थी. हालांकि, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रेयस अय्यर को भी मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.

दरअसल, भारतीय टीम मैनेजमेंट टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है और इसी वजह से श्रेयस अय्यर को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इसको लेकर अब तक कोई भी जानकारी नहीं दी है. लेकिन सुत्रों का कहना है कि श्रेयस अय्यर को टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में मौका नहीं दिया जाएगा.

हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई ने किसी भी खिलाड़ी को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन काफी हद तक चांस है कि इस लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के स्क्वॉड में जगह ना मिले. इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट फैंस और क्रिकेट पंडित भी यही दावा कर रहे हैं. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो अब टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान ही पता चलेगी.

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच जय शाह ने किया टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान, सिर्फ 2 टेस्ट खेले इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki