भारत
भारत

भारत : हर एक क्रिकेटर की कोशिश रहती ही कि, वो अपनी टीम के लिए कुछ ऐसा कारनामा करे जिसकी मदद से टीम मैच जीत जाए। बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करने की इच्छा रखते हैं तो वहीं गेंदबाजों की कोशिश रहती है कि, वो अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी विरोधी खिलाड़ियों को परेशान करें। लेकिन हर एक खिलाड़ी की ऐसी मंशा नहीं होती है और आज हम आपको क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजों के द्वारा खेली गई कुछ ऐसी पारियों के बताएंगे जो बल्लेबाजों ने अपने हित के लिए खेली हैं। आपको जानकार यह ताज्जुब होगा कि, इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं।

क्रिकेट इतिहास की 5 सबसे स्वार्थी पारियां

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

डेविड वार्नर

विश्व के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक डेविड वार्नर को उनके आक्रमक अंदाज के लिए जाना जाता है, लेकिन एक मर्तबा डेविड वार्नर ने ऐसी बल्लेबाजी की थी कि, उस बल्लेबाजी की बदौलत इनकी टीम को ही हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisment
Advertisment

वार्नर ने यह पारी श्रीलंका के कही;आफ सीबी सीरीज के फाइनल में खेली थी और इस पारी में इन्होंने 140 गेदों में अपना शतक पूरा किया था। वार्नर की इस सुस्त पारी की वजह से कंगारू टीम 272 रन ही बना पाई और श्रीलंका ने इस टोटल को आसानी से अपने नाम कर लिया था।

जैक कैलिस

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक जैक कैलिस ने 2007 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 गेदों में 48 रनों की पारी खेली थी और 377 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इस सुस्त पारी की बदौलत मैच हार गई। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो उस दिन अगर कैलिस ने थोड़ा आक्रमक रुख अपनाया होता तो आज दक्षिण अफ्रीका के सिर से चोकर्स का दाग हट गया होता।

सचिन तेंदुलकर

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को समकक्ष ट्रोलर्स के द्वारा हमेशा इस बात को लेकर ट्रोल किया जाता था कि, ये पर्सनल माइलस्टोन के लिए खेलते हैं। सचिन तेंदुलकर ने 100 शतकीय पारियां खेली हैं और उन्होंने अपना 100वां शतक बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था और इस शतक को पूरा करने के लिए उन्होंने 138 गेदें खेली थी। सचिन तेंदुलकर की इस पारी की वजह से टीम इंडिया को बंगलादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

माइकल वांडोर्ट

माइकल वांडोर्ट ने श्रीलंका के लिए केवल एक ही मैच खेला है और इस मैच में उन्होंने कुछ ऐसा कारनामा किया था जिसकी वजह से इन्हें आज भी याद किया जाता है। माइकल वांडोर्ट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 117 गेदों पर 47 रनों की पारी खेली थी और वो नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजे गए थे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, जब माइकल वांडोर्ट को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया तब टीम का स्कोर 11/1 था और टीम 316 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी।

Advertisment
Advertisment

सुनील गावस्कर

1975 के वर्ल्डकप में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 334 रनों के विशाल लक्ष्य को रखा था। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर 176 गेदों का सामना करते हुए 36 रन बनाए थे। इस पारी की वजह से भारतीय टीम को मैच से हाथ धोना पड़ा था।

इसे भी पढ़ें – सचिन के सबसे बड़े प्रसंशक का काला सच आया सामने, जानकर आपके भी उड़ जायेंगे होश

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...