वर्ल्ड कप (World Cup) को शुरू होने में अब महज चंद दिन बचे हैं। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने जा रहा है। सभी टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी-अपनी तैयारियां कर लीं हैं। लगभग सभी टीमों ने अपनी-अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है। काफी वक्त के बाद ही सही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
15 खिलाड़ियों की मैन टीम के साथ ही 4 ट्रेवलिंग रिजर्व भी टीम में शामिल हैं। पाकिस्तानी फैंस सोच रहे थे जब टीम की घोषणा करने में इतना समय लिया जा रहा है तो फिर टीम में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिल सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। आइए जानते हैं पाकिस्तान की टीम के ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जो World Cup की टीम में जगह डिसर्व करते थे लेकिन नहीं मिली।
सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed)
काफी कयासों के दौर के बाद आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए पकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान का दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट के फैंस कयास लगा रहे थे कि टीम में 2019 के वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभाल चुके पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
36 साल के सरफराज अहमद पाकिस्तानी टीम को मध्यक्रम में एक अच्छी मजबूती दे सकते थे। लेकिन उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नजरंदाज किया है। सरफराज अहमद ने पाकिस्तान के लिए 117 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 33.55 की औसत से 2321 रन बनाए हैं। जिनमें 2 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।
शान मसूद (Shan Masood)
33 साल के पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) को पाकिस्तान की टीम में जगह नहीं मिली है। वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए घोषित टीम में शान मसूद का नाम न होने से फैंस को काफी झटका लगा है। शान मसूद काफी अरसे पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं। उनके घरेलू रिकॉर्ड देखें तो वो भी काफी शानदार हैं।
लिस्ट ए करियर में शान मसूद का औसत 53.89 का हैं। उन्होंने कुल 112 मुकाबले खेले हैं जिनमें 5012 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 31 अर्धशतक जमाए हैं। लेकिन बावजूद इतने शानदार आंकड़ों के उन्हें वर्ल्ड कप (World Cup) की टीम में जगह नहीं मिली है।
इमाद वसीम (Imad Wasim)
साल 2015 में पाकिस्तान के लिए अपना अंतराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले 34 साल के इमाद वसीम एक लंबे अरसे से पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं। लेकिन साल 2019 के बाद उन्हें टीम पाकिस्तान से ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। साल 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें टीम में शामिल करने का विचार किया जा रहा था। लेकिन उन्हें राजनीति के चलते टीम में जगह नहीं दी गई।
भारतीय पिचों पर वर्ल्ड कप होना है लेकिन फिर भी उन्हें तीसरे स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल नहीं किया गया है। आपको बता दें कि बाबर आजम और इमाद वसीम के आपसी रिश्ते कुछ अच्छे नहीं है। जिसके चलते उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है।
अबरार अहमद (Abrar Ahmed)
पिछले साल पाकिस्तान के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले युवा उभरते हुए लेग स्पिनर अबरार अहमद ने पिछले कुछ समय में पाकिस्तान के लिए काफी शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी स्पिन में काफी वेराइटी है। भारतीय पिचों पर अबरार अहमद काफी मददगार साबित हो सकते थे। आपको बता दें कि अबरार को मैन टीम में जगह नहीं दी गई है लेकिन रिजर्व खिलाड़ियों में उनका नाम है।
शाहनवाज दहानी (Shahanwaz Dahani)
पाकिस्तान के उभरते हुए युवा तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन के बाद से सुर्खियों में आए थे। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में दुनिया के कई बड़े बल्लेबाजो को काफी परेशान किया था।
भारत के खिलाफ उन्होंने पिछले साल एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। उनकी तेज गति और स्विंग उन्हें किसी भी परिस्थिति के लिए एक बेहतर गेंदबाज बनाती है। नसीम शाह के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में जगह दी जानी चाहिए थी।
Also Read: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने काउंटी में कटाई देश की नाक, मात्र 3 रन बनाकर लौटा पवेलियन