Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इन 5 खिलाड़ियों को महेंद्र सिंह धोनी ने सड़क से उठाकर बना दिया था स्टार, लेकिन आज फिर हो गए गुमनाम

5 players who shined in MS Dhoni guidance and again gone into the darkness

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में शुमार है। धोनी सिर्फ अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी के लिए नहीं बल्कि खिलाड़ियों की किस्मत चमकाने के लिए भी जाने जाते थे। उन्हीं की पारदर्शी निगाह की वजह से आज पूरी दुनिया को हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसा बल्लेबाज मिला है, जो मौजूदा समय में वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगवाई कर रहा है।

उन्होंने कई ऐसे खिलाड़ियों की किस्मत चमकाई है मगर उनमें से पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो आज पूरी तरह से गुमनाम हो गए हैं। तो आइए जानते हैं आखिर उन खिलाड़ियों की सूची में किस-किस खिलाड़ी का नाम शामिल है।

MS Dhoni

मनप्रीत गोनी

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने जिन खिलाड़ियों का करियर बनाया और जो आज गुमनामी के साए में जा चुके हैं। उनमें सबसे पहला नाम मनप्रीत गोनी का है जो आईपीएल के पहले ही सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे जहां उन्होंने अपनी घातक तेज गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों का जीना दुश्वार कर दिया था।

जिसके बाद धोनी ने उन्हें 2008 एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह भी दी थी मगर मनप्रीत गोनी उस मौके को भुना नहीं सके। इसके बाद से उन्हें कभी भी दोबारा भारतीय टीम में वापसी करने का मौका नहीं मिला और अंत में साल 2019 में जाकर उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

शादाब जकाती

एमएस धोनी (MS Dhoni) की छत्रछाया में काफी नाम कमाने वाले खिलाड़ियों में गोवा के क्रिकेटर शादाब जकाती का भी नाम शामिल है जिन्होंने आईपीएल में चेन्नई की ओर से खेलते हुए कई मैचों में शानदार गेंदबाजी की और टीम को जीत भी दिलाया। मगर उन्हें कभी भी भारतीय टीम की ओर से डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। जिसके बाद 2019 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

सुदीप त्यागी

यूपी के तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी का भी नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार है जिन्होंने धोनी की छत्रछाया में काफी नाम कमाया था। मगर उसके बाद वह गुमनामी के साए में चले गए। सुदीप ने साल साल 2009 और 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया था जिसके बाद उन्हें भारत की ओर से वनडे खेलने का मौका मिला मगर वहां पर वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया और लगातार टीम से बाहर रहने की वजह से अंत में साल 2020 में जाकर उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

पवन नेगी

महेंद्र सिंह धोनी ने जिन-जिन खिलाड़ियों की किस्मत चमकाई उसमें से एक नाम पवन नेगी का भी है। जिन्होंने आईपीएल में साल 2012 से लेकर 2019 तक कई टीमों का साथ निभाया। इस दौरान उन्होंने अपने शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन से कई टीमों को जीत भी दिलाई। उनकी इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें 2016 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था और साथ ही एशिया कप टीम में भी जगह दी गई थी। मगर उन्हें वहां सिर्फ एक ही मुकाबला खेलने का मौका मिला जिसके बाद से ही वह गुमनामी के साए में चले गए हैं।

डग बोलिंगर

डॉग बोलिंगर का भी नाम उन्हीं खिलाड़ियों की लिस्ट मे आज गुमनामी के साए में खो चुके हैं। बोलिंगर ने साल 2010 से 2012 तक इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से गेंदबाजी की थी जिस दौरान उन्होंने 27 मैचों में 37 विकेट भी लिए थे। मगर 2014 के बाद से ही वह मैदान पर नहीं दिखे हैं।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप के बीच अश्विन को लगा बड़ा झटका, राजस्थान रॉयल्स ने टीम से किया रिलीज

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!