5 reasons why the decision to make Hardik Pandya the captain is completely wrong

Hardik Pandya: भारत के सबसे बड़े क्रिकेट लीग टूर्नामेंट आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होने का दावा किया जा रहा है, जिसमें अब बेहद ही कम समय बचा है, लेकिन उससे पहले ही आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने सर्वश्रेष्ठ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बना दिया है। जो फैसला उनके लिए काफी गलत साबित हो सकता है। तो आइए ऐसे ही 5 कारणों के बारे में जानते हैं, जिससे साबित होता है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाना मुंबई के लिए एक गलत है।

5 कारण क्यों गलत है Hardik Pandya को कप्तान बनाना

5 reasons why the decision to make Hardik Pandya the captain is completely wrong

Advertisment
Advertisment

रोहित को रिप्लेस करना

दरअसल, मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाने के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया है। जोकि एक काफी गलत फैसला है। चूकिं रोहित ने पिछले 10 सालों से लगातार एमआई (MI) को लीड किया था और उन्हें सभी खिलाड़ियों को जरूरतों का बेहतर अनुमान है। हिटमैन आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं या यूँ कहा जाए कि वह सबसे सफल कप्तान हैं। तो इसमें कोई दोराय नहीं है।

रोहित शर्मा ने साल 2013 सीजन में मुंबई इंडियंस की कमान संभाली थी और पहले ही सीजन उन्होंने उसे चैंपियन बना दिया था और साल 2023 सीजन तक उनकी कप्तानी में मुंबई ने 5 आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। जोकि कोई दूसरा कप्तान नहीं कर सका है। हिटमैन ने 5 ट्रॉफी जीतने में केवल 10 सालों का समय लिया है। जबकि दूसरी ओर कैप्टन कूल एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 15 सीजन में यह कारनामा किया है।

ऐसे में अंतर साफ है कि आईपीएल के सबसे अनुभवी कप्तान से कप्तानी छीनना कितना गलत फैसला हो सकता है। आपको जानकार काफी हैरानी होगी कि वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी आज तक के आईपीएल इतिहास में रोहित को कोई फाइनल मुकाबला नहीं हरा सके हैं।

Hardik Pandya को कम अनुभव

बता दें कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपना नाम भी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों की सूची में शामिल करा लिया है। लेकिन इसमें भी कोई दो-राय नहीं है कि उन्हें अभी कप्तानी का काफी कम अनुभव है।

Advertisment
Advertisment

दरअसल, हार्दिक ने साल 2022 में पहली बार कप्तानी की थी और पहले ही सीजन उन्होंने ट्रॉफी भी जीता था। लेकिन उन्हें रोहित की तुलना में केवल 2 सालों का ही अनुभव है, जोकि काफी कम है। साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उन्हें काफी कम कप्तानी का अनुभव है। ऐसे में उन्हें कप्तानी सौंपने मुंबई का गलत फैसला साबित हो सकता है।

चोटिल होना

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भले ही वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल हैं, लेकिन उनका पूरा करियर इंजरी से भरा हुआ रहा है। इस समय भी वह इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। पांड्या को हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के एक मुकाबले के दौरान पैरों में चोट लगी थी। जिसके चलते वह टीम से बाहर चल रहे हैं। और अभी आधिकारिक रूप से उनकी वापसी का दिन तय नहीं हुआ है।

लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) खेलते दिखाई देंगे। अगर ऐसा होता है तो मुंबई के लिए अच्छी खबर होगी। लेकिन टीम मैनेजमेन्ट पर लगातार उनके दोबारा चोटिल होने का खतरा मंडराता रहेगा। और अगर कहीं वह गलती से दोबारा चोटिल हो गए तो टीम अपने आप ही एक अच्छा कप्तान नहीं मिलने की वजह से अंक तालिका में 10वें नंबर पर पंहुच जाएगी।

बतौर ऑल राउंडर खेलने पर सवाल

बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज ऑल राउंडर्स में शामिल है और उन्होंने कई बार यह साबित भी किया है। लेकिन इस समय वह इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। और जब आईपीएल 2024 में वह वापसी करेंगे तो उनका बतौर ऑल राउंडर खेल पाना काफी मुश्किल हो जाएगा। साथ ही आईपीएल 2021 सीजन के बाद मुंबई ने उन्हें बतौर ऑल राउंडर अच्छा नहीं कर पाने की वजह से रिलीज किया था। ऐसे में इस बार उनके ऑल राउंडर के तौर पर खेलने और अच्छा प्रदर्शन करने पर सवाल जरूर खड़े होने वाले हैं।

मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को अपनी टीम में शामिल करने की वजह से कैमरन ग्रीन जैसे बेहतरीन ऑल राउंडर को रिलीज कर दिया है। साथ ही इस सीजन मुंबई के खेमें में कोई दूसरा बेहतर तेज बोलिंग ऑल राउंडर नहीं है, जोकि उनके लिए काफी बड़ी समस्या बन सकती है।

टीम में मनमुटाव होना

बता दें कि टीम के ज्यादतर खिलाड़ी यह नहीं चाहते थे कि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया जाए, जिसकी कई वजह है। मगर इसकी सबसे बड़ी वजह रोहित का शानदार कप्तानी का अनुभव और खिलाड़ियों पर भरोशा करना है। वहीं दूसरी ओर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सभी रुड समझते हैं। कई बार ऐसा देखा गया है कि हार्दिक अपने से सीनियर खिलाड़ी की भी इज्जत नहीं करते हैं। जिससे टीम में मौजूद खिलाड़ी खुश नहीं हैं, क्योंकि कप्तान बनने के बाद वह भी उनपर ऐसे ही रौब जमाते दिखाई देंगे।

इसके अलावा टीम में पहले से मौजूद ज्यादातर खिलाड़ी रोहित के बाद कप्तानी के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन मैनेजमेन्ट ने अचानक ही दूसरी टीम से पांड्या को लाकर कप्तानी सौंप दी है, जिससे खिलाड़ी काफी नाराज हैं। और उन्होंने सोशल मीडिया पर इनडायरेक्ट तरीके से अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। जिसमें सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नाम शामिल है। और कई अन्य खिलाड़ी भी काफी दुःखी हैं, मगर उन्होंने सीधे तौर पर इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

ऐसे में अब देखना होगा कि आखिरकार पूरी टीम कैसे खेलगी और क्या हार्दिक मुंबई को अपनी कप्तानी में चैंपियन बना सकेंगे।

आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, एन. तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, मोहम्मद नबी और शिवालिक शर्मा।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच इन 3 खिलाड़ियों ने आपस में की जमकर मारपीट, बोर्ड ने किया सस्पेंड, अब नहीं खेल पायेंगे मैच