टीम इंडिया (Team India) इस वक्त क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में बेहतरीन खेल दिखा रही है। जब से गौतम गंभीर कोच बने हैं तब से भारतीय टीम का प्रदर्शन सीमित ओवरों की क्रिकेट में बेहतरीन रहा है और वहीं टेस्ट क्रिकेट में अभी सुधार की गुंजाइश बनी हुई है। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है और सभी समर्थक टेस्ट क्रिकेट के प्रदर्शन को देखने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं। साल 2025 में भारतीय टीम को अभी 4 टेस्ट, 6 ओडीआई और 10 टी20आई मैचों में हिस्सा लेना है। इसके अलावा भारतीय टीम को एशिया कप जैसे बेहतरीन टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेना है।
साल 2025 की तरह से ही साल 2026 में भी भारतीय टीम का शेड्यूल बहुत बिजी है और इस दौरान भारतीय टीम को क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों की शृंखलाएं खेलनी हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम को टी20आई वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, साल 2026 में भारतीय टीम को कुल कितने टेस्ट, ओडीआई और टी20आई मैच खेलने हैं।
साल 2026 में कुल इतने मैच खेलेगी Team India

साल 2026 में टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल जारी हो चुका है और इस साल भारतीय टीम को कई मैचों में हिस्सा लेना है। साल 2026 में भारतीय को 5 टेस्ट, 18 ओडीआई मैच और 26 टी20आई मैच खेलने हैं। इसके साथ भारतीय टीम को टी20आई वर्ल्डकप 2026 में भी हिस्सा लेना है और इस दौरान अगर भारतीय टीम अपने कोई भी मुकाबले नहीं हारती है तो फिर उसे 9 मुकाबले खेलने को मिलेंगे। इन मैचों को 26 टी20आई मैच की सूची में शामिल नहीं किया गया है।
5 टेस्ट मैच खेलेगी Team India
साल 2026 में भारतीय टीम को कुल 5 टेस्ट मैच खेलने वाले हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 4 टेस्ट मैच विदेशी धरती में खेलनी है और एक मैच अपने घर में खेलना है। ये सभी टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास हैं क्योंकि ये मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के अंतर्गत खेली जाएगी। अगर भारतीय टीम इस सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होती है तभी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के लिए भारतीय टीम क्वालिफ़ाई करेगी।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, टीम इंडिया (Team India) को अगस्त 2026 में श्रीलंका के दौरे पर जाना है और इस दौरान भारतीय टीम को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद भारतीय टीम को अक्टूबर-नवंबर के महीने में न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है और इस दौरान भारतीय टीम को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ये दोनों ही शृंखलाएं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के अंतर्गत खेली जाएंगी।
इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) को अपने घर में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है। यह टेस्ट मैच साल 2026 के जून महीने में खेला जाएगा और यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के अंतर्गत नहीं आएगी। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, आईसीसी के द्वारा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप खेलने की अनुमति नहीं दी गई है और इसी वजह से ये सीरीज महज एक द्विपक्षीय सीरीज तक सीमित रह जाएगी।
18 ओडीआई मैचों में शिरकत करेगी Team India
न्यूजीलैंड से होगी ओडीआई की शुरुआत
साल 2026 में टीम इंडिया (Team India) को 21 ओडीआई मैच खेलने को मिलेंगे। इस दौरान भारतीय टीम कई बड़ी टीमों के खिलाफ वनडे मैच खेलते हुए दिखाई देगी। जिसकी शुरुआत जनवरी 2026 में अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज से होगी। इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी और सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी के दिन खेला जाएगा।
पहला वनडे – 11 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा वनडे – 14 जनवरी, राजकोट
तीसरा वनडे – 18 जनवरी, इंदौर
जून 2026 में अफगानिस्तान से 3 मैचों की ओडीआई सीरीज
साल 2026 के जून महीने में टीम इंडिया (Team India) को अपने घर में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ओडीआई मैचों में हिस्सा लेना है। इस सीरीज के लिए अभी तक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
जुलाई 2026 में इंग्लैंड के खिलाफ 3 ओडीआई मैच
साल 2026 के जुलाई महीने में टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और इस दौरान भारतीय टीम को 3 ओडीआई मैचों की सीरीज खेलनी है।
14 जुलाई: पहला एकदिवसीय मैच – एजबेस्टन, बर्मिंघम
16 जुलाई: दूसरा एकदिवसीय मैच – सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ़
19 जुलाई: तीसरा एकदिवसीय मैच – लॉर्ड्स, लंदन
सितंबर-अक्टूबर 2026 में वेस्टइंडीज से 3 ओडीआई मैच
साल 2026 के सितंबर-अक्टूबर महीने में टीम इंडिया (Team India) को अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज खेलनी है। अभी तक इस सीरीज के लिए शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
अक्टूबर-नवंबर में कीवी टीम से खेले जाएंगे 3 ओडीआई मैच
अक्टूबर-नवंबर 2026 में टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है और इस दौरान भारतीय टीम को 3 ओडीआई मैचों की सीरीज में हिस्सा लेना है। अभी तक इस टेस्ट सीरीज के लिए शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
दिसंबर में श्रीलंका से होगी ओडीआई सीरीज
साल 2026 के आखिरी महीने में भारतीय टीम को अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ 3 ओडीआई मैचों की सीरीज खेलनी है। अभी तक इस सीरीज के लिए शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
26 टी20आई मैच खेलेगी Team India
जनवरी 2026 में कीवी टीम से होगी 5 मैचों की टी20आई सीरीज
जनवरी 2026 में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में 5 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाएगा और आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा।
पहला टी20 – 21 जनवरी, वडोदरा
दूसरा टी20 – 23 जनवरी, रांची
तीसरा टी20 – 25 जनवरी, गुवाहाटी
चौथा टी20 – 28 जनवरी, विशाखापत्तनम
पाँचवाँ टी20 – 31 जनवरी, त्रिवेंद्रम
जुलाई 2026 में इंग्लैंड दौरे पर खेलने को मिलेंगे 5 टी20आई मैच
साल 2026 के जुलाई में में भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और इस दौरान भारतीय टीम को 5 टी20आई मैच खेलने को मिलेंगे।
1 जुलाई: पहला आईटी20 – रिवरसाइड, डरहम
4 जुलाई: दूसरा आईटी20 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
7 जुलाई: तीसरा आईटी20 – ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
9 जुलाई: चौथा आईटी20 – सीट यूनिक, ब्रिस्टल
11 जुलाई: पाँचवाँ आईटी20 – यूटिलिटा बाउल, साउथेम्प्टन
सितंबर 2026 में अफगानिस्तान से टी20आई खेलेगी Team India
टीम इंडिया (Team India) को साल 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की मेजबानी अफगानिस्तान के पास है और अभी तक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैच खेलेगी Team India
सितंबर-अक्टूबर 2026 में भारतीय टीम को अपने घर में 5 मैचों की टी20आई सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए अभी तक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
अक्टूबर-नवंबर 2026 में कीवी टीम से खेलेगी 5 मैच
टीम इंडिया (Team India) को साल 2026 के अक्टूबर-नवंबर महीने में न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर भारतीय टीम को 5 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए अभी तक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
दिसंबर 2026 में श्रीलंका के साथ खेले जाएंगे 3 टी20आई मैच
टीम इंडिया (Team India) को साल 2026 के आखिरी महीने में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20आई सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
FAQs
साल 2026 में टीम इंडिया कुल कितने टेस्ट मैच खेलेगी?
अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को कितने टेस्ट मैच खेलने हैं?
इसे भी पढ़ें – Most Centuries in Asia Cup: Asia Cup में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले 10 बल्लेबाजों की लिस्ट, टॉप 20 में भी नहीं हैं Rohit Sharma