Posted inक्रिकेट (Cricket)

59 छक्के-129 चौके..इस ओपनर बल्लेबाज ने रेड बॉल क्रिकेट में मचाया कोहराम, 308 के स्ट्राइक रेट से ठोक डाले 1009 रन

Red Ball Cricket
Red Ball Cricket

रेड बॉल क्रिकेट (Red Ball Cricket) को ही क्रिकेट के एक्सपर्ट्स के द्वारा असली क्रिकेट कहा जाता है। कुछ पुराने क्रिकेटविद की मानें तो जो खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट (Red Ball Cricket) नहीं खेल सकता वो खिलाड़ी ही नहीं होता है। इसी वजह से अक्सर ही सोशल मीडिया पर रेड बॉल क्रिकेट (Red Ball Cricket) और मॉर्डन डे क्रिकेट के बीच द्वंद छिड़ा रहता है कि कौन सा प्रारूप सर्वश्रेष्ठ है।

रेड बॉल क्रिकेट (Red Ball Cricket) क्रिकेट में वही खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में सफल हुआ है जिसके पास अनुशासन और संयम है और बिना इन दोनों ही चीजों के कोई भी खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट (Red Ball Cricket) में सफल नहीं हो पाया है। एक बल्लेबाज के पास तो ऐसी टेक्निक थी कि, उसने रेड बॉल क्रिकेट (Red Ball Cricket) में बल्लेबाजी करते हुए एक पारी में हजार से ऊपर रन बना दिए थे।

Red Ball Cricket में इस बल्लेबाज ने खेली थी 1009 रनों की पारी

59 sixes-129 fours..this opener batsman created havoc in red ball cricket, scored 1009 runs at a strike rate of 308
59 sixes-129 fours..this opener batsman created havoc in red ball cricket, scored 1009 runs at a strike rate of 308

रेड बॉल क्रिकेट (Red Ball Cricket) में सफल होने के लिए खिलाड़ियों के पास अनुशासन और संयम का होना बहुत जरूरी है और जो खिलाड़ी इन दोनों ही चीजों में महारथ हासिल करता है वही खिलाड़ी क्रिकेट के इस प्रारूप में सफल होता है। मुंबई के बल्लेबाज प्रणव धनवड़े भी इसी के उदाहरण हैं और इन्होंने रेड बॉल क्रिकेट (Red Ball Cricket) में खेलते हुए एक मर्तबा 1009 रनों की विशाल पारी खेली थी।

साल 2016 में खेले गए भंडारी कप में केसी गांधी स्कूल की तरफ से खेलते हुए इन्होंने आर्या गुरुकुल के खिलाफ यह पारी खेली थी और इस दौरान इन्होंने 327 गेदों का सामना किया था और इन्होंने 59 छक्के व 129 चौके लगाए थे। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट भी 308.56 का था।

इसे भी पढ़ें – टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए हार्दिक पांड्या ने रखी शर्त! इसे पूरा करने पर ही सफेद जर्सी पहनेगा यह हरफनमौला खिलाड़ी

इस प्रकार का रहा मुकाबले का हाल

अगर बात करें साल 2016 के भण्डारी कप में केसी गांधी स्कूल और आर्या गुरुकुल के दरमियान खेले गए मुकाबले की तो इस मुकाबले में आर्या गुरुकुल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इनकी पारी में 17 ओवरों में 31 रनों पर सिमट गई थी।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी केसी गांधी स्कूल ने 94 ओवरों तक बल्लेबाजी की और इस दौरान इन्होंने 3 विकेटों के नुकसान पर 1465 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी। मैच की तीसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी आर्या गुरुकुल की टीम ने 14.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 52 रन बनाए और इस मुकाबले को पारी और 1382 रनों के आकड़े से केसी गांधी स्कूल ने अपने नाम कर लिया था।

इसे भी पढ़ें – मौके की ताक में अगरकर, एक ख़राब प्रदर्शन और तुरंत रोहित-कोहली की तरह इस खिलाड़ी को करेंगे टीम इंडिया से बाहर

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!