India : एक तरफ टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर अपने पहले टी20 मुक़ाबले खेलने के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रही है. वहीं दूसरी तरफ भारत (India) के घरेलू क्रिकेट में इस समय विजय हज़ारे ट्रॉफी के मुक़ाबले खेले जा रहे है. इस टूर्नामेंट में पूरे भारत से 38 टीमें हिस्सा ले रही है.
इसी टूर्नामेंट के दौरान हमें अभी एक मुक़ाबला देखने को मिला जो केवल 25 गेंदों में ही समाप्त हो गया. इस मुक़ाबले की चर्चा न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में हो रही है. वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर भारत के इन टूर्नामेंट में खेलने वाले कुछ टीमों के स्तर को लेकर चर्चा कर रहे है.
पंजाब और नागालैंड के बीच में खेला गया था मुक़ाबला
विजय हज़ारे ट्रॉफी में 3 दिसंबर को पंजाब और नागालैंड के बीच में मुक़ाबला खेला गया. इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नागालैंड की टीम 50 ओवर के मुक़ाबले में ने 20.1 ओवर की बल्लेबाज़ी करके मात्र 75 रन बनाए और ऑलआउट हो गई. नागालैंड की तरफ से सबसे अधिक रन रॉगसेन जोनाथन ने बनाए उन्होंने अपनी टीम के लिए 27 रनों की पारी खेली. उनके अलावा केनसे ने भी टीम के लिए 14 रन की पारी खेली.
76 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 4.1 ओवर में ही टारगेट को चेस कर लिया है. पंजाब की तरफ से सबसे अधिक रन सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह ने बनाए. उन्होंने इस मुक़ाबलों में 14 गेंदों पर 44 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस विस्फोटक पारी के दौरान सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने अलावा नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए रमनदीप सिंह ने भी 7 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली.
गेंदबाज़ी में सिद्धार्थ कॉल ने दिखाया था अपना कमाल
नागालैंड के खिलाफ हुए मुक़ाबले में टीम इंडिया के लिए कई इंटरनेशनल मुक़ाबले खेल चूके सिद्धार्थ कॉल ने अपनी गेंदबाज़ी का कमाल दिखाते हुए पारी में 5 विकेट हासिल किए. नागालैंड के खिलाफ हुए मुक़ाबले में उन्होंने 9 ओवर की गेंदबाज़ी में 38 रन खर्च करके 5 विकेट हासिल किए. उनके पंजाब की टीम के दूसरे तेज गेंदबाज़ बलतेज सिंह ने भी 3 विकेट हासिल किए.
सिद्धार्थ कॉल ने अब तक इस विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में खेले 6 मुक़ाबलों में 19 विकेट हासिल किए है. जिसके चलते अब तक उन्होंने इस विजय हज़ारे टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़ो की रैंकिंग में नंबर 1 की पोजीशन कायम की हुई है.
यहाँ देखे स्कोर कार्ड :