अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar): भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के खेल के कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं और ये क्रिकेट के खेल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन ने कई मर्तबा अपनी बल्लेबाजी से मैच के नतीजे को अकेले ही बदला है और कोई भी गेंदबाज इन्हें बॉलिंग करना पसंद नहीं करता था।
सचिन तेंदुलकर की तरह ही इनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ही एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और ये गोवा की टीम के लिए पिछले कुछ सालों से खेल रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ये आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। इन दिनों अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के द्वारा घरेलू क्रिकेट में खेली गई एक पारी का जिक्र तेजी के साथ किया जा रहा है। इस खतरनाक पारी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी।
Arjun Tendulkar ने रणजी में बनाया था गेंदबाजों का भूत

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के द्वारा खेली गई एक पारी का जिक्र तेजी के साथ किया जा रहा है। इस पारी के दौरान अर्जुन ने कई आकर्षक शॉट्स खेले थे और उसी के दम पर इन्होंने अपना शतक भी पूरा किया था।
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने यह शतकीय पारी साल 2022-23 के रणजी सत्र में गोवा और राजस्थान के बीच खेले गए मैच में खेली थी। इस मैच में इन्होंने 207 गेदों का सामना करते हुए 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 120 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 3 अहम विकेट भी लिए थे और अपनी टीम के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बने थे।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें रणजी ट्रॉफी 2022-23 में गोवा और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले की तो इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा की टीम ने इस मुकाबले में 174 ओवरों तक बल्लेबाजी की और इस दौरान इन्होंने 9 विकेटों के नुकसान पर 547 रन बनाते हुए पारी घोषित कर दी। जब राजस्थान की टीम इस मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए मैदान में आई तो टीम अपने सभी विकेट खोकर 456 रन बना पाई और ये मुकाबला ड्रॉ घोषित हुआ था। कुछ का मानना है कि, ये मुकाबला अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हमेशा जाना जाएगा।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में कुल 17 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 23 पारियों में 23.20 की औसत से कुल 532 रन बनाए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अर्जुन के नाम एक शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने 28 पारियों में 33.51 की औसत से कुल 37 विकेट अपने नाम किए हैं।