कोई भी खेल हार और जीत का होता है। जहां एक तरफ किसी टीम को जीत मिलती है तो वहीं दूसरी तरफ किसी टीम को हार का सामना करना पड़ता है। खासकर क्रिकेट के इतिहास को उठाकर देखा जाए तो मालूम चलता है कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे मैच हुए हैं जिन्हें ‘सबसे बुरा’ कहा जा सकता है, लेकिन कुछ ऐसे मैच हैं जो विशेष रूप से निराशाजनक रहे हैं। आज बात क्रिकेट इतिहास के सबसे बुरे मैच की करने जा रहे हैं जहां टीम इंडिया(Team India) को महज 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
1 रन से हारी थी Team India
बात साल 1994-95 की है जब टीम इंडिया(Team India)को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी, जहां सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा युवा वनडे मैच खेला जा रहा था। इस मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया(Team India) ने 76 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया(Team India) अंडर-19 की तरफ से सबसे अधिक मनोहर सिंह ने 37 रन बनाए थे। इस मुकाबले में टीम इंडिया(Team India) को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इसे भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे बुरा मैच माना जाता है।
1994 अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भी 1 रन से हारी थी Team India
1994 अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ मुकाबला क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक था। इस मैच में भारतीय टीम को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था। यह मैच 1994 में पाकिस्तान के कराची में खेला गया था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 239 रन बनाए थे।
इतने रहन ही बना सकी थी Team India
जवाब में भारतीय टीम ने 49.5 ओवर में 238 रन बनाए। भारतीय टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रन चाहिए थे, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाज शोएब अख्तर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को 4 रन ही बनाने दिए। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान अजय जडेजा थे, जबकि पाकिस्तान की टीम की कप्तानी आमिर सोहेल ने की थी। यह मैच भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक माना जाता है। इस मैच में भारतीय टीम को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: India vs Maldives फुटबॉल फ्रेंडली मैच जानें कब, कहां और कैसे देखें?