Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,4,4,4..’ क्रिकेट के मैदान पर रोहित ने मचाया ग़दर, इस टीम के छक्के छुड़ाते हुए 8 विकेट से जीता रोमांचक मैच

6,6,6,4,4,4..' क्रिकेट के मैदान पर रोहित ने मचाया ग़दर, इस टीम के छक्के छुड़ाते हुए 8 विकेट से जीता रोमांचक मैच 1

रोहित पौडेल एक नेपाली क्रिकेटर हैं और उन्होंने क्रिकेट(Cricket) के मैदान पर कई शानदार प्रदर्शन किए हैं। हाल ही में उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 में सबसे कम उम्र में वर्ल्ड कप में टीम की अगुवाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने टी20 में भी टीम की कप्तानी करते हुए शानदार जीत दिलाई है। रोहित पौडेल नेपाल की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाई हैं। आज बात उनकी उस कप्तानी की करेंगे जब उन्होंने नेपाल की टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई थी।

रोहित पौडेल की कप्तानी

6,6,6,4,4,4..' क्रिकेट के मैदान पर रोहित ने मचाया ग़दर, इस टीम के छक्के छुड़ाते हुए 8 विकेट से जीता रोमांचक मैच 2

बात इसी साल की है जहां नेपाल और कतर के बीच Quadrangular टी20 सीरीज खेली जा रही थी। इस मुकाबले में कतर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 151 रनों की पारी खेली थी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर जीत हासिल की। नेपाल की तरफ से कुशल भुर्तेल ने 38, आसिफ शेख ने 33, रोहित पौडेल ने 37 और बसीर अहमद ने 30 रन की पारी खेली थी। रोहित पौडेल 37 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उनकी कप्तानी में नेपाल ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीता था।

कब से हो रही Quadrangular टी20 सीरीज हांगकांग 2025 की शुरुआत

क्वाड्रांगुलर टी20 सीरीज हांगकांग 2025 की शुरुआत 9 अप्रैल, 2025 से हो चुकी है। इस सीरीज में चार टीमें भाग ले रही हैं: हांगकांग, कुवैत, नेपाल और कतर।

यहाँ सीरीज का पूरा शेड्यूल दिया गया है:

9 अप्रैल, 2025

नेपाल बनाम कतर
हांगकांग बनाम कुवैत

10 अप्रैल, 2025

नेपाल बनाम कुवैत
कतर बनाम हांगकांग

12 अप्रैल, 2025

कतर बनाम कुवैत
नेपाल बनाम हांगकांग

13 अप्रैल, 2025

TBC बनाम TBC
TBC बनाम TBC

रोहित पौडेल का करियर

रोहित पौडेल एक नेपाली क्रिकेटर हैं। वह नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। उन्होंने 8 फरवरी 2018 को 2018 आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन टू टूर्नामेंट में नेपाल के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की। उन्होंने कम उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है।

जनवरी 2019 में, वह अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष क्रिकेटर बने। टी20 विश्व कप 2024 में, उन्होंने सबसे कम उम्र में वर्ल्ड कप में टीम की अगुवाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में कोहराम मचा रहे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन इसके बावजूद BCCI नहीं देगी टीम इंडिया का सालाना कॉन्ट्रैक्ट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!