Sanju Samson: दिग्गज क्रिकेटर संजू सैमसन के एक भाई भी हैं, जो इस समय क्रिकेट के मैदान पर बवाल काट रहे हैं। उनका प्रदर्शन देखकर आप भी कहेंगे कि इन्हें टीम इंडिया में होना चाहिए। केरल क्रिकेट लीग (KCL) 2025 में Team India के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के भाई ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने फील्डिंग और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी है।
Sanju Samson के भाई ने किया कमाल
दरअसल केरल क्रिकेट लीग (KCL) 2025 में भारतीय टीम के स्तर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को देखने के लिए काफी ज्यादा फैन्स आये हुए थे, लेकिन उनके भाई ने शानदार प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
इस अहम मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson को बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला और उनके भाई ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मैच जिता दिया। इस इस मुकाबले के दौरान संजू सैमसन के भाई ने एक शानदार कैच भी लपका।
सैली सैमसन ने अपने कैच से हर किसी को किया हैरान
KCL 2025 के दूसरे मैच की बात की जाए तो कोच्चि ब्लू टाइगर्स और अडाणी त्रिवेंद्रम रॉयल्स के बीच यह मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की कप्तानी कर रहे Sanju Samson के भाई सैली सैमसन ने फील्डिंग में कमाल कर दिया। अडाणी त्रिवेंद्रम रॉयल्स की पारी की पहली ही गेंद पर सैली ने संजू सैमसन के एक शानदार थ्रो पर सुबिन एस को रन आउट कर दिया और टीम को सफलता दिलाई।
थंपी का कैच पड़कर सभी का जीता दिल
इसके बाद संजू सैमसन( Sanju Samson) के भाई सैली सैमसन ने त्रिवेंद्रम रॉयल्स की पारी के अंतिम ओवर में विरोधी टीम के बल्लेबाज बेसिल थम्पी का पीछे की तरफ तेजी से भागते हुए जबरदस्त कैच लपककर अडाणी त्रिवेंद्रम रॉयल्स को केवल 97 पर ही रोक दिया.
शानदार कैच लेने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) ने सैरी के साथ जमकर जश्न मनाया। सैली सैमसन का ये कैच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में भी अपना दम दिखाया और शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें :वर्ल्ड कप 2025 के लिए हुई 15 सदस्यीय टीम की हुई घोषणा, 34 साल के पूर्व कप्तान की हुई स्क्वाड में वापसी
फील्डिंग के बाद बल्लेबाजी में सैली सैमसन ने किया कमाल
इस मुकाबले की बात की जाए तो कोच्चि ब्लू टाइगर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अडाणी त्रिवेंद्रम की टीम सिर्फ
97 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. टीम की ओर से अभिजीत प्रवीण ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों में 28 रन बनाए. बेसिल थम्पी ने 20 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज टीम की ओर से बड़ी पारी नहीं खेल सका। वहीं गेंदबाजी में कोच्चि की ओर से अखिन सथार और मुहम्मद आशिक ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. तीन बल्लेबाज रन आउट हुए.
रनचेज में Sanju Samson के भाई ने मचाया गदर
त्रिवेंद्रम के द्वारा दिए गए एक आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोच्चि की टीम ने सिर्फ 12वें ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया.Sanju Samson के भाई सैली सैमसन ने 30 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए. मुहम्मद शानू ने 20 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 23 रनों की पारी खेली। इस तरह से आसानी से टीम ने मैच जीत लिया।
हूबहू Sanju Samson की तरह खेलते हैं सैली सैमसन
संजू सैमसन (Sanju Samson) के भाई सैली सैमसन की बात की जाए तो उनकी शक्ल बिल्कुल संजू सैमसन की तरह ही मिलती है। वहीं उनके खेलने का अंदाज भी बिल्कुल संजू सैमसन (Sanju Samson) की तरह ही है। संजू सैमसन की तरह वह हाई बैक लिफ्ट के साथ उनके भाई बल्लेबाजी करते हैं और ऑफ साइड वह काफी ज्यादा स्ट्रांग है।
Sanju Samson के भाई का खेलने का अंदाज पूरी तरह से आक्रामक है। क्योंकि संजू सैमसन भी टीम इंडिया के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।