6,6,6,4,4,4,4,4... Team India's dreaded batsman shone in the county, scored a double century and shook the world of the British

County Championship 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के तमाम खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वयस्त हैं। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच अचानक टीम इंडिया (Team India) के एक स्टार खिलाड़ी ने इंग्लैंड में नाबाद दोहरा शतक जड़कर विश्व स्तर पर तहलका मचा दिया है और इस समय हर जगह सिर्फ उसी की चर्चा चल रही है।

उस खिलाड़ी ने काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन दो 2024 (County Championship Division Two 2024) में दोहरा शतक जड़ा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर टीम इंडिया (Team India) के किस खिलाड़ी ने काउंटी में दोहरा शतक जड़ा है और उसकी इतनी चर्चा क्यों हो रही है।

Advertisment
Advertisment

Team India के इस खिलाड़ी ने जड़ा काउंटी दोहरा शतक

6,6,6,4,4,4,4,4... Team India's dreaded batsman shone in the county, scored a double century and shook the world of the British

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी ने काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन दो 2024 में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया है वह कोई और नहीं बल्कि करुण नायर (Karun Nair) हैं, जिन्हें साल 2017 में भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला था। करुण नायर ने नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए ग्लैमरगन के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा है।

करुण नायर ने जड़ा दोहरा शतक

बता दें कि करुण नायर ने नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए ग्लैमरगन के खिलाफ अपने काउंटी क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ा है। उन्होंने 253 गेंदों में नाबाद 202 रनों की पारी खेली है, जिस बीच उनके बल्ले से 21 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले हैं।

मालूम हो कि उनके इस दोहरे शतक की चर्चा इसलिए भी ज्यादा हो रही है, क्योंकि वह मोहम्मद अजहरुद्दीन और चेतेश्वर पुजारा के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि उनकी इस शानदार पारी के बाद भी उनकी टीम जीत नहीं सकी और मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ।

Advertisment
Advertisment

नॉर्थम्पटनशायर बनाम ग्लैमरगन मुकाबले का हाल

नॉर्थम्पटनशायर और ग्लैमरगन के बीच हुए मुकाबले में नॉर्थम्पटनशायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जोकि उनके हित में रहा और सामने वाली टीम पहली पारी में सीर्फ 271 रन ही बना सकी। इसका पीछा करते हुए नॉर्थम्पटनशायर ने करुण नायर के दोहरे शतक की बदौलत 605/6 रन बनाए और पारी घोषित कर दी।

इसके बाद अपनी दूसरी पारी में ग्लैमरगन ने 104/3 रन बनाए और दिन खत्म होने की वजह से मैच ड्रा हो गया। बताते चलें कि करुण नायर वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे ऐसे भारतीय हैं, जिसने टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) के लिए तिहरा शतक जड़ा है। दोनों के अलावा अभी तक कोई भी खिलाड़ी यह कारनामा नहीं कर सका है।

यह भी बता दें कि साल 2016 में करुण नायर ने जब तिहरा शतक जड़ा था तब उसके बाद उनकी विराट कोहली (Virat Kohli) से किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी और उस दौरान टीम इंडिया (Team India) की कमान कोहली के हाथों में ही थी। यही कारण है कि कई लोग मानते हैं कि करुण नायर का करियर तबाह करने में कोहली का हाथ है। नायर को भारत के लिए केवल 6 टेस्ट खेलने का मौका मिल सका था।

यह भी पढ़ें: CSK ने रातोंरात वर्ल्ड क्रिकेट के खतरनाक ओपनर को टीम में किया शामिल, गेल की तरह लगाता लंबे-लंबे छक्के