इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी हैरी ब्रुक (Harry Brook) अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं और महज छोटे से करियर में ही इन्होंने क्रिकेट के मैदान में कई बड़े मुकामों को अपने नाम किया है। हैरी ब्रुक के बारे में कहा जा रहा है कि, भविष्य में खेलते हुए ये क्रिकेट के मैदान में उन्हीं आयामों को छूते हुए दिखाई देंगे जो एलिएस्टर कुक और जो रूट जैसे बल्लेबाजों ने अपने नाम किया है।
टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने एक मर्तबा तबाही मचा दी थी और इस दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की कुटाई की थी। ब्रुक की बल्लेबाजी को देखकर मैदान में मौजूद सभी दर्शकों ने भी इनका अभिवादन किया था और उनकी सराहना की थी।
Harry Brook ने खेली 317 रनों की पारी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी हैरी ब्रुक (Harry Brook) को उनकी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। क्रिकेट के मैदान में खेलते हुए कई मर्तबा ऐतिहासिक पारियां खेली हैं और साल 2024 के पाकिस्तान दौरे में भी इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था।
Highest Individual Score at Multan Cricket Stadium:
1. Harry Brook: 317
2. Virendra Sehwag: 309
3. Joe Root: 262
4. Brian Lara: 216
5. Sachin Tendulkar: 194*This Pakistan’s home ground but no Pakistani player in the top 5. #TestCricket #PAKvsENG pic.twitter.com/oVJxXNGd6v
— Binod (@wittybinod) October 10, 2024
मुल्तान के मैदान में खेले गए दौरे के पहले मुकाबले में इन्होंने तिहरा शतकीय पारी खेली थी। इस दौरान इन्होंने 322 गेदों का सामना किया था और इन्होंने 29 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 317 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 98.44 का था।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें साल 2024 में पाकिस्तान के मुल्तान मैदान में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दरमियान खेले गए टेस्ट मैच की तो इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में 556 रन बनाए थे।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेटों के नुकसान पर 823 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी। पाकिस्तान की टीम मैच की तीसरी पारी में 220 रनों पर सिमट गई और इस मुकाबले में इंग्लैंड को एक पारी और 47 रनों के अंतर से जीत हासिल हुई थी।
बेहद ही शानदार है हैरी ब्रुक का करियर
अगर बात करें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैरी ब्रुक (Harry Brook) के टेस्ट करियर की तो इनका करियार बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 24 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में 58.48 की औसत से 2281 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 8 मर्तबा शतकीय और 10 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। टेस्ट क्रिकेट में इनका सर्वाधिक स्कोर 317 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने के बाद विदेश में जलवा दिखाएंगे विराट कोहली, रेड बॉल क्रिकेट में इस टीम से मिला खेलने का ऑफर