Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,6,4,4,4..’, KL Rahul ने दिखाया प्रचंड रूप, 51 बाउंड्री में गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, 40,260 सेकंड में ठोका तिहरा शतक

6,6,6,6,4,4,4..', KL Rahul showed his fierce form, smashing sixes off bowlers in 51 boundaries, hitting a triple century in 40,260 seconds.

भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं और एक बार फिर वह सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार वो अपने दमदार तीसरे शतक की वजह से सुर्खियों में आए हैं, जो कि उन्होंने 40 हजार 260 सेकंड यानी कुल 671 मिनट मैदान पर बिताने के बाद बनाया है। तो आइए बिना किसी देरी केएल के कातिलाना तिहरे शतक की बात कर लेते हैं।

KL Rahul का तिहरा शतक

KL Rahul 300
KL Rahul

बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर में कई शतक, अर्धशतक, दोहरे शतक और यहां तक की तिहरे शतक भी जड़े हैं। लेकिन साल 2015 रणजी ट्रॉफी में उनके बल्ले से निकला तिहरा शतक सबसे खास है और इस समय एक बार फिर उसकी चर्चा तेज हो गई है।

मालूम हो कि केएल राहुल (KL Rahul) ने साल 2015 रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ बेहतरीन 337 रन बनाए थे, जो कि उनके ओवरऑल करियर का सबसे बड़ा स्कोर है और उनके लाइफ के सबसे बड़े टर्निंग पॉइंट वाले मैचों में से एक है।

448 गेंदों में राहुल ने बनाए थे 337 रन

KL Rahul 337 Runs Scorecard
KL Rahul 337 Runs Scorecard

दिन था 29 जनवरी 2015 और इस दिन उत्तर प्रदेश के खिलाफ कर्नाटक क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इस टीम ने अपना पहला विकेट काफी जल्दी खो दिया और इसके बाद भी लगातार एक छोर पर इस टीम के विकेट गिरते रहे। लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) ने हार नहीं मानी और 448 गेंदों में 337 रन बना डाले।

इस दौरान वो 671 मिनट क्रीज पर डटे रहे। उनके बल्ले से 47 चौके और 4 छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट 75.22 का रहा। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम 719 रन बनाने में कामयाब रही। इस टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 719 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: सुपर-4 में भारत से भिड़ने से पहले पाकिस्तान की पोल खुली, जानिए वो 5 कमजोरियां जो बनेंगी हार की वजह

उत्तर प्रदेश टीम ने की कुछ ऐसी बल्लेबाजी

उत्तर प्रदेश टीम ने कर्नाटक के खिलाफ हुए मुकाबले में अपनी पहली पारी में ऑल आउट होकर सिर्फ 220 रन बनाए। इसके बाद हर कोई अनुमान लगा रहा था कि शायद कर्नाटक क्रिकेट टीम फॉलो ऑन दे दे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कर्नाटक ने फिर बल्लेबाजी का फैसला किया और 215 रन बनाए। इसके बाद उत्तर प्रदेश को मिला 715 रनों का लक्ष्य।

ड्रॉ पर खत्म हुआ मैच

715 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 42 रन ही बना सकी, जिसके चलते मुकाबला ड्रॉ रहा। लेकिन इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने जो 337 रनों की पारी खेली वो काफी कमाल की रही। इस वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया और आज भी उनके इस पारी की तारीफ की जाती है।

FAQs

केएल राहुल की उम्र क्या है?

केएल राहुल की उम्र 33 साल है।

केएल राहुल का हाईएस्ट फर्स्ट क्लास स्कोर क्या है?

केएल राहुल का हाईएस्ट फर्स्ट क्लास स्कोर 337 रन है।

यह भी पढ़ें: Super 4 में Pakistan के खिलाफ भारत की तगड़ी Playing 11 आई सामने, Sanju, Abhishek, Surya (captain), Kuldeep, Hardik…

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!