double century: कहते हैं कि क्रिकेट अनिश्चिकताओं का खेल है और इसमें कुछ भी संभव है. इस कहावत को शर्मा जी के बेटे ने पूरा करके दिखा दिया है. टीमें एक टी20 मैच में जितने रन नहीं बना पाती है इतने रन उन्होंने सिर्फ एक पारी में सिर्फ बाउंड्री से बना दिए है.
दरअसल शर्मा जी के लड़के ने ऐसी कमाल की पारी खेली है जिसने सभी को भौंचक्का कर दिया है. तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो शर्मा जी का बेटा जिसने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए न सिर्फ दोहरा शतक(double century) लगाया है बल्कि इतिहास भी रच दिया है.
रौनक शर्मा ने लगाया ताबड़तोड़ double century
दरअसल ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि महाराष्ट्र के मुंबई में जन्में 33 वर्षीय खिलाड़ी रौनक शर्मा है. रौनक शर्मा को भारतीय टीम में जगह न मिलने की वजह से उन्होंने न्यू जर्सी के लिए खेलने का फैसला किया था. उन्होंने अब अपने बल्ले की धमक दिखाई है. रौनक ने ईसीसी शार्क्स की टीम के गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाकर रख दिए है.
Also Read: KKR फ्रेंचाइजी में दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री, शाहरुख खान के लिए देश से बड़ा हो गया पैसा
रौनक शर्मा ने ईसीसी शार्क्स के खिलाफ खेलते हुए 78 गेंदों में 28 चौके और 17 छक्के लगाते हुए नाबाद 263 रनों की पारी खेल डाली है. रौनक शर्मा ने 45 गेंदों में 238 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाये थे. रौनक शर्मा ने इस मैच में मात्र 27 गेंदों में ही शतक लगा दिया था.
View this post on Instagram
एडिसन क्रिकेट क्लब की हुई ख़राब
आपको बता दें, कि ये मैच न्यू जर्सी में डिवीज़न बी और सी लीग में एडिसन क्रिकेट क्लब और ईसीसी शार्क्स के बीच खेला गया था. जिसमें एडिसन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी की थी.ये मैच 40 ओवरों का था. हालाँकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और विकेटकीपर बल्लेबाज जय मोदी मात्र 18 रन बनाकर आउट हो गए थे. उसके बाद उनके अन्य 2 विकेट भी जल्द गिर गए.
संगत कोटक ने 33 रन बनाये जबकि जयनाम कौशिक ने 30 रनों का योगदान दिया था. इसके बाद नंबर 5 में बल्लेबाजी करने रौनक शर्मा आये. रौनक ने इस टूर्नामेंट में अपनी अच्छी फॉर्म का भरपूर फायदा उठाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
रौनक के दोहरे के चलते टीम ने बनाया पहाड़ सा स्कोर
रौनक के दोहरे शतक के चलते एडिसन क्लब की टीम ने 40 ओवरों में ही 551 रनों का लक्ष्य बना दिया था. इतने बड़े पहाड़ से लक्ष्य के जवाब में ईसीसी शार्क्स की टीम के ऊपर काफी दबाव था. ईसीसी शार्क्स की टीम 31.1 ओवरों में मात्र 132 रनों पर सिमट गयी थी और एडिसन क्लब ने ये मैच 419 रनों से जीत लिया था.
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं रौनक
वहीँ रौनक शर्मा के करियर की बात करें, तो उनका करियर काफी अच्छा है. वो इस टूर्नामेंट में अपने करियर की सबसे अच्छी फॉर्म में चल रहे है. उन्होंने 4 मैचों में 217 की औसत और लगभग 265 के स्ट्राइक रेट से 400 से ज्यादा रन बनाये है. इस टूर्नामेंट के दौरान वो 41 छक्के भी जड़ चुके है.