6,6,6,6,6..', मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले बल्लेबाज ने खेली बावली पारी, मात्र 18 गेंदों में ठोके 82 रन 1

चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद भले सभी टीमें आराम कर रही हो, लेकिन क्रिकेट का धमाल थमने का नाम नहीं ले रहा। इन दिनों इंटरनेशनल मास्टर्स लीग खेला जा रहा है जहां चौकों-छक्कों की बारिश हो रही है। आईएमएल में वेस्टइंडीज की टीम ने दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स के खिलाफ 200 रन बनाकर मैच जीता। इस मुकाबले में 40 साल के बैटर ने अपनी तूफानी पारी से सुर्खियां बटोर ली। ये तूफानी बल्लेबाज आईपीएल में मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के लिए खेल चुका है।

लेंडल सिमंस की धमाकेदार पारी

6,6,6,6,6..', मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले बल्लेबाज ने खेली बावली पारी, मात्र 18 गेंदों में ठोके 82 रन 2

हम जिस खिलाड़ी की बात करे रहे हैं उसका नाम लेंडल सिमंस है। वेस्टइंडीज की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे लेंडल सिमंस ने 59 गेंद में 108 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने चौके-छक्कों की मदद से मात्र 18 गेंदों पर 82 रन ठोके। अपनी इस धमाकेदार पारी में उन्होंने 13 चौके और 5 छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183.05 का रहा।

29 रनों से वेस्टइंडीज मास्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को हराया

आईएमएल 2025 में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज मास्टर्स ने आईएमएल 2025 में दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को 29 रन से हराया। वेस्टइंडीज की तरफ से लेंडल सिमंस ने 59 गेंद में 108 रन की शानदार पारी खेली। वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान ब्रायन लारा (29) ने अपने जूनियर लेंडल सिमंस का अच्छा साथ दिया। इन दोनों ने 13.1 ओवर में 125 रन की साझेदारी की।

Mumbai Indians के लिए खेल चुके हैं आईपीएल

लेंडल सिमंस एक ट्रिनिडाडियन क्रिकेटर हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वेस्टइंडीज के लिए खेला। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज, कभी-कभार दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज और अंशकालिक विकेटकीपर थे। उनके चाचा वेस्टइंडीज के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर फिल सिमंस हैं। लेंडल सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला है।

उन्होंने 8 टेस्ट मैच, 68 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं। सिमंस ने टेस्ट में 278 रन, वनडे में 1958 रन और टी20 में 1527 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने करियर में 2 वनडे शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। सिमंस ने आईपीएल में भी खेला है। उन्होंने 29 आईपीएल मैचों में 1079 रन बनाए हैं। लेंडल सिमंस आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेलीं और टीम को कई मैच जिताए।

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत मातम में बदली, दिग्गज भारतीय क्रिकेटर का हो गया आकस्मिक निधन