Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,6,6..’, जो रोहित-कोहली सपने में नहीं कर पाएं, वो 250 किलो के खिलाड़ी ने किया, टी20 का पहला दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 का स्पेशलिस्ट खिलाड़ी माना जाता है और ये भारतीय टीम के लिए सबसे सफल खिलाड़ी हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन और सबसे अधिक शतक लगाए हैं और इन्होंने 2 मर्तबा टी20 वर्ल्डकप जिताने में अहम भूमिका भी निभाई थी।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जितने कारगर टी20 क्रिकेट में हैं ठीक उतना ही विराट कोहली भी हैं और इन दोनों ही खिलाड़ियों ने कई मर्तबा अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम को मैच जिताऐं हैं। कहा जा रहा है कि, अगर ये दोनों ही खिलाड़ी न होते तो आज भारतीय टीम इस मुकाम को कभी न हासिल कर पाती जो इन्होंने आज किया है। लेकिन एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसने एक मर्तबा बल्लेबाजी करते हुए टी20 क्रिकेट में ही दोहरा शतक जड़ दिया लेकिन रोहित और विराट ऐसा नहीं कर पाए।

Rohit Sharma-Virat Kohli नहीं कर पाए ऐसा कारनामा

6,6,6,6,6..', what Rohit Sharma and Kohli could not do even in their dreams, a 250 kg player did it, created history by scoring the first double century in T20
6,6,6,6,6..’, what Rohit Sharma and Kohli could not do even in their dreams, a 250 kg player did it, created history by scoring the first double century in T20

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माना जाता है और इन्होंने कई मर्तबा टी20 क्रिकेट में बेहतरीन पारियां खेली हैं। लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों ने एक भी बार टी20 क्रिकेट में 200 रनों के आकड़े को पार नहीं किया है। मगर एक ऐसा भी बल्लेबाज है जिसने बैटिंग करते हुए टी20आई क्रिकेट में 200 रन बनाए हैं।

यह बल्लेबाज वेस्टइंडीज का है और कैरिबियाई टीम के इस बल्लेबाज ने एक लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करते हुए 200 से अधिक रन बनाए थे। हम जिस बल्लेबाज का जिक्र कर रहे हैं वो बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि अपने भारी शरीर की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर रहकीम कॉर्नवाल हैं।

इसे भी पढ़ें – IPL में छा गया था, फिर हो गया गुमनाम, रोहित शर्मा की वजह से खत्म हो गया 157 Kmph बॉलर का करियर

रहकीम कॉर्नवाल ने खेली शानदार पारी

कैरिबियाई क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल को उनके वजनी शरीर के लिए जाना जाता है और इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। रहकीम कॉर्नवाल ने साल 2022 में खेले गए अटलांटा ओपन टी20 लीग में अटलांटा फायर और स्क्वार ड्राइव टीम के बीच खेले गए मुकाबले में अटलांटा फायर के लिए खेलते हुए 77 गेदों में 17 चौकों और 22 छक्कों की मदद से 205 रनों की पारी खेली थी। इस खतरनाक पारी के दौरान इन्होंने अपना शतक 43 गेदों में पूरा किया था।

इस प्रकार के हैं रहकीम कॉर्नवाल के आकड़े

अगर बात करें कैरिबियाई खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 87 मैचों की 80 पारियों में 19.17 की औसत और 147.19 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 1419 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 26.91 की औसत से कुल 45 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – फॉर्म में चल रहे 6 प्लेयर का कटा पत्ता, रोहित कप्तान, अगले महीने श्रीलंका से होने वाले ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

98
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!