भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 का स्पेशलिस्ट खिलाड़ी माना जाता है और ये भारतीय टीम के लिए सबसे सफल खिलाड़ी हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन और सबसे अधिक शतक लगाए हैं और इन्होंने 2 मर्तबा टी20 वर्ल्डकप जिताने में अहम भूमिका भी निभाई थी।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जितने कारगर टी20 क्रिकेट में हैं ठीक उतना ही विराट कोहली भी हैं और इन दोनों ही खिलाड़ियों ने कई मर्तबा अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम को मैच जिताऐं हैं। कहा जा रहा है कि, अगर ये दोनों ही खिलाड़ी न होते तो आज भारतीय टीम इस मुकाम को कभी न हासिल कर पाती जो इन्होंने आज किया है। लेकिन एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसने एक मर्तबा बल्लेबाजी करते हुए टी20 क्रिकेट में ही दोहरा शतक जड़ दिया लेकिन रोहित और विराट ऐसा नहीं कर पाए।
Rohit Sharma-Virat Kohli नहीं कर पाए ऐसा कारनामा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माना जाता है और इन्होंने कई मर्तबा टी20 क्रिकेट में बेहतरीन पारियां खेली हैं। लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों ने एक भी बार टी20 क्रिकेट में 200 रनों के आकड़े को पार नहीं किया है। मगर एक ऐसा भी बल्लेबाज है जिसने बैटिंग करते हुए टी20आई क्रिकेट में 200 रन बनाए हैं।
यह बल्लेबाज वेस्टइंडीज का है और कैरिबियाई टीम के इस बल्लेबाज ने एक लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करते हुए 200 से अधिक रन बनाए थे। हम जिस बल्लेबाज का जिक्र कर रहे हैं वो बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि अपने भारी शरीर की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर रहकीम कॉर्नवाल हैं।
रहकीम कॉर्नवाल ने खेली शानदार पारी
कैरिबियाई क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल को उनके वजनी शरीर के लिए जाना जाता है और इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। रहकीम कॉर्नवाल ने साल 2022 में खेले गए अटलांटा ओपन टी20 लीग में अटलांटा फायर और स्क्वार ड्राइव टीम के बीच खेले गए मुकाबले में अटलांटा फायर के लिए खेलते हुए 77 गेदों में 17 चौकों और 22 छक्कों की मदद से 205 रनों की पारी खेली थी। इस खतरनाक पारी के दौरान इन्होंने अपना शतक 43 गेदों में पूरा किया था।
West Indian Rahkeem Cornwall, while playing for Atlanta Fire, blasted an unbeaten 205 in just 77 balls (SR 266.23) that included 22 sixes and 17 fours in an American T20 competition known as the Atlanta Open. A prize money of $75,000 is available to the winning team.
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) October 6, 2022
इस प्रकार के हैं रहकीम कॉर्नवाल के आकड़े
अगर बात करें कैरिबियाई खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 87 मैचों की 80 पारियों में 19.17 की औसत और 147.19 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 1419 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 26.91 की औसत से कुल 45 विकेट अपने नाम किए हैं।